नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने हरभजन और युवराज सिंह के हमले का जवाब दिया है। आफरीदी ने हाल ही में पीओके के एक इलाके का दौरा किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी। शाहिद आफरीदी की इस हरकत पर हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने फटकार लगाई थी।
पढ़ें- सारा ने लॉकडाउन में अपने फैंस को कराया ‘भारत दर्शन’, सोशल मीडिया में शेयर किय…
आफरीदी ने जवाब देते हुए कहा है, कि ‘हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने मेरे फाउंडेशन के लिए जो किया उसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा, लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि वो लोग एक मजबूर हालात में जी रहे हैं। वो वहां रह रहे हैं ऐसे में उनकी यह मजबूरी है। मुझे पता है कि लोग वहां क्या महसूस कर रहे हैं। इसके आगे मैं कुछ नहीं कह सकता हूं.’
पढ़ें- एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने कहा, आज के दौर में रिस्की जगह है थियेटर्स..
बता दें कि हाल ही में शाहिद आफरीदी ने पीओके में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कहा था, ‘कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में हैं और वह बीमारी मजहब की बीमारी है। उस बीमारी को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और हमारे कश्मीर कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं। उन्हें इसका जवाब देना होगा.’
पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को ट्वीट कर युवक ने कहा- भैया एक बार गर्लफ्र…
आफरीदी ने कहा था, ‘मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हैं डरपोक आदमी। मोदी ने कश्मीर में सात लाख भारत के सैनिक तैनात कर रखे हैं। इतने सैनिक हमारी पूरी पाकिस्तान की फौज में हैं.’ आफरीदी ने कहा था, ‘उन्हें यह नहीं पता कि उन 7 लाख फौजियों के पीछे 22-23 करोड़ की फौज और खड़ी है और हम अपनी पाकिस्तानी फौज के साथ हैं.’
पढ़ें- पलक तिवारी ने दिखाया बेड पर हॉट अवतार, एकता कपूर ने किया चौंकाने वा…
आफरीदी के इस बयान के बाद ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें आड़े हाथों लिया था. हरभजन सिंह ने कहा था, ‘आफरीदी ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं. यह बहुत निराश करने वाली बात है कि शाहिद आफरीदी हमारे देश और प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी घटिया बातें कर रहा है. इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’