पीठ दर्द के कारण अफरीदी ने पीएसएल करियर को अलविदा कहा

पीठ दर्द के कारण अफरीदी ने पीएसएल करियर को अलविदा कहा

  •  
  • Publish Date - February 13, 2022 / 06:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

लाहौर, 13 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व आल राउंडर शाहिद अफरीदी को लगातार पीठ की समस्या के कारण अपना पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) करियर समाप्त करने के लिये बाध्य होना पड़ा जिससे उनका प्रतियोगिता से खिलाड़ी के तौर पर सात साल से चला आ रहा रिश्ता भी खत्म हो गया।

अफरीदी (41 वर्ष) ने कहा कि उन्होंने पीएसएल के इस सत्र में केवल खेल प्रेमियों के लिये ही हिस्सा लिया था।

अफरीदी ने सोशल मीडिया संदेश में कहा, ‘‘मैं अच्छी तरह टूर्नामेंट खत्म करना चाहता था। मुझे पिछले 15-16 वर्षों से पीठ की समस्या है और मैं इसके साथ ही खेल रहा था। लेकिन अब यह इतनी बढ़ गयी है कि इससे मेरे ग्रोइन, घुटने पर असर पड़ रहा है और यह दर्द मेरे पैर तक पहुंच रहा है। ’’

अफरीदी पीएसएल के दौरान कई बार दर्द में भी दिखायी दिये लेकिन उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिये पीएसएल के तीन मैचों में तीन विकेट झटके।

अफरीदी ने ने हालांकि आने वाले दिनों में एक लीग और अन्य टी10 लीग में खेलने की इच्छा व्यक्त की और कहा, ‘‘मैंने इससे उबरने की कोशिश की लेकिन अब मैं इस दर्द को और सहन नहीं कर सकता। कहते हैं कि जब आपका स्वास्थ्य अच्छा होता है तो आपको सब अच्छा लगता है। मैं अपनी फिटनेस के लिये रिहैबिलिटेशन करवाऊंगा। आगे काफी क्रिकेट बचा है। उम्मीद करता हूं कि खेल प्रेमियों के सामने फिर लौटूंगा। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत