नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने देश भर में कोचिंग विशेषज्ञता को बेहतर करने और एथलेटिक्स बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को 10 विशेष कार्यशालाओं की योजना का अनावरण किया।
इन कार्यशालाओं में दुनिया भर के विशेषज्ञ शामिल होंगे जिनमें नीरज चोपड़ा के पूर्व कोच डॉ क्लॉस बार्टोनिट्ज के अलावा डॉन बैबिट, लॉरेन सीग्रेव और जोनास डोडू, गुंटर लैंग, स्कॉट सिमंस और वैलेरी ओबिडको की सेवायें भी ली जायेंगी।
एएफआई ने विज्ञप्ति में कहा कि अनुकूलन के साथ सामान्य ट्रेनिंग सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
भाषा नमिता मोना
मोना