Afghanistan gave a target of 326 runs to England || Image- ESPN Cricinfo
Afghanistan gave a target of 326 runs to England : लाहौर: चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां दोनों टीमों के लिए जीत बेहद जरूरी हो गई है, क्योंकि वे पहले ही अपना-अपना शुरुआती मुकाबला हार चुकी हैं।
Image- ESPN Cricinfo
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 177 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी ने अफगानिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
Image- ESPN Cricinfo
Afghanistan gave a target of 326 runs to England : अफगानी बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। हालांकि, जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक तीन विकेट झटके, जबकि ओवरटन और आदिल रशीद ने भी एक-एक सफलता हासिल की। इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम अफगानी बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रही।
अफगानिस्तान की आक्रामक बल्लेबाजी के चलते उन्होंने इंग्लैंड को 326 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं।
Read More: गुजरात जॉइंट्स के खिलाफ अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए उतरेगा आरसीबी
Image- ESPN Cricinfo
Afghanistan gave a target of 326 runs to England : चैम्पियंस ट्रॉफी में आगे बने रहने के लिए इस मैच में जीत दोनों ही टीमों के लिए अनिवार्य हो गई है। पहले मुकाबले में हार झेल चुकी ये टीमें इस बार किसी भी हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगी। अब सबकी नजरें इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर टिकी होंगी कि क्या वे इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा कर पाते हैं या नहीं।
INNINGS CHANGE!
@IZadran18 (177) scored an incredible hundred, whereas @AzmatOmarzay (41), @MohammadNabi007 (40) and the skipper @Hashmat_50 (40) chipped in with important runs to help Afghanistan post 325/7 runs on the board in the first inning. Over to our bowlers… pic.twitter.com/kXSKfXyg3b
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) February 26, 2025
Image- ESPN Cricinfo