अफगानिस्तान ने यूनिस खान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ‘मेंटोर’ नियुक्त किया

अफगानिस्तान ने यूनिस खान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ‘मेंटोर’ नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 07:46 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 07:46 PM IST

इस्लामाबाद, आठ जनवरी (एपी) अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान को अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी पुरुष क्रिकेट टीम का ‘मेंटोर’ (मार्गदर्शक) नियुक्त किया।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि 47 वर्षीय यूनिस 19 फरवरी से कराची में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्राफी से पहले पाकिस्तान में टीम से जुड़ेंगे और टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के साथ ही रहेंगे।

पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट, 265 वनडे और 25 टी20 खेलने वाले यूनिस ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 2021 में थोड़े समय के लिए राष्ट्रीय टीम में काम किया था और फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मतभेदों के बाद पद से हट गये थे।

अफगानिस्तान ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ है और उसे 21 फरवरी को अपने पहले मैच में कराची में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है।

ब्रिटेन के 160 से अधिक नेताओं ने इंग्लैंड से अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने से मना करने का आग्रह किया है। नेताओं ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से तालिबान शासन द्वारा महिलाओं के अधिकारों पर किए जा रहे हमले के खिलाफ रुख अपनाने के लिए लिखा है।

यूनिस दूसरी बार अफगानिस्तान से जुड़ेंगे। इससे पहले उन्होंने 2022 में अबुधाबी में एक ट्रेनिंग शिविर में टीम के साथ काम किया था।

एसीबी के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने कहा, ‘‘चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित की जा रही है इसलिए मेजबान देश से एक प्रतिभाशाली और अनुभवी खिलाड़ी को मेंटोर के रूप में नियुक्त करना आवश्यक था। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द