आडवाणी डब्ल्यूबीएल विश्व मैचप्ले बिलियडर्स चैम्पियनशिप के फाइनल में
आडवाणी डब्ल्यूबीएल विश्व मैचप्ले बिलियडर्स चैम्पियनशिप के फाइनल में
कारलो (आयरलैंड), 11 अप्रैल (भाषा) कई बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी हमवतन श्रीकृष्णा सूरी को बृहस्पतिवार को 7 . 5 से हराकर डब्ल्यूबीएल विश्व मैचप्ले बिलियडर्स चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गए ।
28 बार विश्व बिलियडर्स और स्नूकर चैम्पियन रह चुके आडवाणी ने 100-0, 100-0, 100-6, 47-100, 100-4, 64-100, 81-100, 100-11, 12-100, 8-100, 100-7, 100-0 से जीत दर्ज की ।
अब उनका सामना बेस्ट आफ 15 फाइनल में इंग्लैंड के डेविड काउसियेर से होगा । डेविड ने सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को 7 . 2 से हराया ।
भाषा मोना नमिता
नमिता

Facebook



