आडवाणी डब्ल्यूबीएल विश्व मैचप्ले बिलियडर्स चैम्पियनशिप के फाइनल में

आडवाणी डब्ल्यूबीएल विश्व मैचप्ले बिलियडर्स चैम्पियनशिप के फाइनल में

आडवाणी डब्ल्यूबीएल विश्व मैचप्ले बिलियडर्स चैम्पियनशिप के फाइनल में
Modified Date: April 11, 2025 / 07:29 pm IST
Published Date: April 11, 2025 7:29 pm IST

कारलो (आयरलैंड), 11 अप्रैल (भाषा) कई बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी हमवतन श्रीकृष्णा सूरी को बृहस्पतिवार को 7 . 5 से हराकर डब्ल्यूबीएल विश्व मैचप्ले बिलियडर्स चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गए ।

28 बार विश्व बिलियडर्स और स्नूकर चैम्पियन रह चुके आडवाणी ने 100-0, 100-0, 100-6, 47-100, 100-4, 64-100, 81-100, 100-11, 12-100, 8-100, 100-7, 100-0 से जीत दर्ज की ।

अब उनका सामना बेस्ट आफ 15 फाइनल में इंग्लैंड के डेविड काउसियेर से होगा । डेविड ने सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को 7 . 2 से हराया ।

 ⁠

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में