टेस्ट क्रिकेट में अतिरिक्त रिव्यू और स्थानीय अंपायर रखने का सुझाव, अनिल कुंबले ने बताई वजह..जानिए | Additional review in Test cricket and suggestion to have local umpire, Anil Kumble explains the reason .. Learn

टेस्ट क्रिकेट में अतिरिक्त रिव्यू और स्थानीय अंपायर रखने का सुझाव, अनिल कुंबले ने बताई वजह..जानिए

टेस्ट क्रिकेट में अतिरिक्त रिव्यू और स्थानीय अंपायर रखने का सुझाव, अनिल कुंबले ने बताई वजह..जानिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: May 27, 2020 10:05 am IST

नईदिल्ली। अनिल कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने टेस्ट क्रिकेट में स्थानीय अंपायरों और अतिरिक्त रिव्यू का भी सुझाव दिया है, अनिल कुंबले ने कहा कि स्थानीय अंपायरों का सुझाव इसलिए दिया गया, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण यात्रा संबंधी पाबंदियां लागू रहेंगी।

ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण टी-20 विश्व कप पर बना संस्पेंस, कल ICC की बैठक में हो सकता है …

आईसीसी क्रिकेट समिति के प्रमुख अनिल कुंबले ने कहा है कि स्थानीय अंपायरों की अनुभवहीनता के कारण उन्होंने टेस्ट में अतिरिक्त रिव्यू का सुझाव दिया है, कोरोना वायरस महामारी से उबरने के बाद क्रिकेट की बहाली होने पर संभवत: स्थानीय अंपायर ही टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करेंगे।

ये भी पढ़ें: आफरीदी को पड़ी लताड़ तो दिया जवाब, हरभजन और युवराज को मेरे खिलाफ बय…

एक चैट में कुंबले ने कहा, ‘इस समय क्रिकेट की बहाली जरूरी है, यात्रा संबंधी पाबंदियों के कारण क्वारनटीन के प्रावधान होंगे, पैनल में बहुत सारे एलीट अंपायर नहीं हैं, तो हमें लगा कि क्रिकेट फिर शुरू करने के लिए स्थानीय अंपायर ही बेहतर होंगे।’

ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ का बड़ा सवाल, पूछा- टेस्ट मैच के दूसरे दिन खिलाड़ी को…

अनिल कुंबले ने कहा, ‘बहुत देशों में स्थानीय अंपायरों के पास टेस्ट मैचों में अंपायरिंग का अनुभव नहीं है, यही वजह है कि हमने 20 साल पहले तटस्थ अंपायरिंग का चलन शुरू किया, ताकि पक्षपातरहित अंपायरिंग हो।’ उन्होंने कहा, ‘अतिरिक्त रिव्यू का सुझाव इसलिए दिया गया, ताकि अंपायरों की अनुभवहीनता से किसी एक टीम को फायदा नहीं हो।’