इस वजह से हुई थी दिग्गज क्रिकेटर शेनवॉर्न की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ​खुलासा |

इस वजह से हुई थी दिग्गज क्रिकेटर शेनवॉर्न की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ​खुलासा

थाईलैंड पुलिस ने सोमवार को कहा कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है । According to the post-mortem report, Warne died of natural causes.

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : March 7, 2022/4:17 pm IST

बैंकाक, 7 मार्च ( एपी ) Reason Behind shane warne death: थाईलैंड पुलिस ने सोमवार को कहा कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है । राष्ट्रीय पुलिस के उप प्रवक्ता किसाना पाथनाचारोन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर की रिपोर्ट वॉर्न के परिवार और आस्ट्रेलियाई दूतावास को भेज दी गई है ।

read more: ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सभी को 3 महीने का फ्री रिचार्ज दे रही सरकार! जानिए वायरल खबर की हकीकत

shane warne death: इसमें कहा गया कि वॉर्न के परिवार को इसमें कोई शक नहीं था कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है । बयान में मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है । प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था । वॉर्न थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर अपने होटल के कमरे में अचेत पाये गए थे । अस्पताल ले जाने पर भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी ।

read more: यूक्रेन की याचिका पर संरा की अदालत में सुनवाई को रूस ने किया खारिज