एसी मिलान ने वेनेजिया को हराया

एसी मिलान ने वेनेजिया को हराया

  •  
  • Publish Date - September 15, 2024 / 11:36 AM IST,
    Updated On - September 15, 2024 / 11:36 AM IST

मिलान, 15 सितंबर (एपी) एसी मिलान ने शनिवार को यहां वेनेजिया को सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में 4-0 से हराया जो नए कोच पाउलो फोनसेका के मार्गदर्शन में टीम की पहली जीत है।

थियो हर्नांडेज ने दूसरे ही मिनट में मिलान को बढ़त दिलाई जिसके बाद यूसुफ फोफाना ने 16वें मिनट में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

क्रिस्टियन पुलिसिच (25वें मिनट) और टैमी अब्राहम (29वें मिनट) ने पेनल्टी पर गोल दागकर मिलान की 4-0 से जीत सुनिश्चित की।

बोलोगना ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कोमो को 2-2 से बराबरी पर रोका जबकि यूवेंट्स ने एम्पोली से गोल रहित ड्रॉ खेला।

एपी

सुधीर

सुधीर