IND vs ENG 5th T20: मुंबई में आया अभिषेक शर्मा का तूफ़ान, 37 गेंदों में शतक जड़कर रचा इतिहास

IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जा रहा है।

IND vs ENG 5th T20: मुंबई में आया अभिषेक शर्मा का तूफ़ान, 37 गेंदों में शतक जड़कर रचा इतिहास

IND vs ENG 5th T20 Match Live/ Image Credit: BCCI X Handle

Modified Date: February 2, 2025 / 08:15 pm IST
Published Date: February 2, 2025 7:52 pm IST

मुंबई: IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है। टीम इंडिया की तरफ से ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने धमाल मचाया है। अभिषेक शर्मा ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है। अभिषेक ने मात्र 37 गेंदों में शतक जड़ कर इतिहास रच दिया है। अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 10 छक्के और 5 चौंके लगाए हैं। ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर बुरी तरह टूट पड़े। उन्होंने शुरुआत से ही चौके-छक्के बरसाने का सिलसिला जारी रखा और पारी के 11वें ओवर में अपना शतक पूरा कर लिया।

Read More: Mahakumbh Amrit Snan: अखाड़ों के अमृत स्नान को लेकर जारी की गई समय सारिणी, बसंत पंचमी पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़ 

अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 40 गेंदों पर सेंचुरी जमाई थी। हालांकि भारतीयों में रोहित शर्मा के नाम 35 गेंदों पर सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो अब भी अटूट है। ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का यह रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है। उन्होंने पिछले साल ही 17 जून 2024 को साइप्रस टीम के खिलाफ 27 गेंदों पर शतक जमाया था।

 ⁠


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.