बरेली, 14 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुक्केबाज अभिनाश जामवाल ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरूष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में वेल्टरवेट ( 60 से 65 किलो ) वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि सेना ने लगातार तीसरी बार टीम खिताब अपने नाम किया ।
मौजूदा चैम्पियन शिवा थापा और पूर्व युवा विश्व चैम्पियन वंशज कुमार को हराने वाले जामवाल ने फाइनल में रेलवे के अमित को मात दी ।
इस बीच सेना के मुक्केबाज सचिन सिवाच ने लाइटवेट (55 से 60 किलो ) और लक्ष्य चाहर ने लाइट हैवीवेट (75 से 80 किलो) वर्ग में स्वर्ण पदक जीते ।
सिवाच ने पंजाब के निखिल को हराया जबकि चाहर ने दिल्ली के ध्रुव सिंह को मात दी । बेंटमवेट (50 से 55 किलो ) वर्ग में मनीष राठौड ने सेना के पवन बर्तवाल को हराया जबकि वेल्टरवेट (70 से 75 किलो ) में निखिल दुबे ने दीपक को मात दी ।
क्रूसरवेट ( 80 से 85 किलो ) वर्ग में सुमित ने सेना के जुगनू को हराया जबकि नरेंदर ने सुपर हैवीवेट ( 90 और 90 प्लस वर्ग ) में हरियाणा के अंशुल गिल को मात दी ।
सेना ने पांच स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक जीतकर खिताब अपने नाम किया ।
फाइनल में भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह, ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह और पूर्व विश्व चैम्पियन स्वीटी बूरा मौजूद थे ।
भाषा मोना आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
10000 रन की उपलब्धि अलग ही बात है और भारत…
3 hours agoमुंबई रणजी टीम के साथ रोहित ने किया अभ्यास
3 hours ago