आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - December 14, 2024 / 02:45 PM IST,
    Updated On - December 14, 2024 / 02:45 PM IST

कराची, 14 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के विवादास्पद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टी20 विश्व कप में खेलने के लिए संन्यास से बाहर आने के महीनों बाद शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

आमिर को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में 2010 से 2015 के बीच पांच साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके लिए उन्हें कुछ समय के लिए जेल भी जाना पड़ा था।

उन्होंने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। लेकिन उन्होंने अपना मन बदल लिया और इस साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप में खेलने के लिए वापसी की।

आमिर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘‘काफी विचार करने के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का मुश्किल फैसला किया है। यह फैसला कभी आसान नहीं होता लेकिन इसे टाला नहीं जा सकता। मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी के लिए यह सही समय है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हमेशा रहेगा। मैं ईमानदारी से पीसीबी, अपने परिवार और दोस्तों और सबसे बढ़कर अपने प्रशंसकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना