सीनियर पुरुष हॉकी टीम के 16 खिलाड़ी सहित 33 लोग मिले कोरोना से संक्रमित, दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले सभी खिलाड़ी ले रहे थे प्रशिक्षण

सीनियर पुरुष हॉकी टीम के 16 खिलाड़ी सहित 33 लोग मिले कोरोना से संक्रमितः 33 people of hockey team found infected with corona

  •  
  • Publish Date - January 21, 2022 / 06:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

बेंगलुरु: 33 people of hockey team found infected with corona  सीनियर पुरुष हॉकी टीम के 16 सदस्य सहित 33 लोग शुक्रवार को यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में कोरोना-19 वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गये है। साइ ने बताया कि ज्यादातर खिलाड़ियों में बीमारी के लक्षण् नहीं दिख रहे है और सभी को पृथकवास में रखा गया है। उन्होंने हालांकि किसी की पहचान नहीं बतायी।

Read more : 2 IAS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, अब इन विभागों की भी रहेगी जिम्मेदारी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश 

33 people of hockey team found infected with corona साइ ने कहा, ‘‘ दक्षिण अफ्रीका में आगामी एफआईएच प्रो लीग से पहले यहां केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे सीनियर पुरुष हॉकी टीम के 16 खिलाड़ियों और एक कोच को जांच में पॉजिटिव पाया गया है। उनमें हालांकि कोई लक्षण नहीं है। ’’ अप्रैल में होने वाले विश्व कप के लिए प्रशिक्षण ले रही जूनियर महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों में 15 का नतीजा पॉजिटिव आया है। इसमें से तीन में बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे है जबकि बाकी में इसके लक्षण दिख रहे हैं।

Read more :  भाजपा ने किया पंजाब विधानसभा के 34 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, देखिए किन नामों पर पार्टी ने खेला दांव

सीनियर महिला हॉकी टीम की एक खिलाड़ी और एथलेटिक्स टीम के एक मालिशिये को भी पॉजिटिव पाया गया है। साइ ने कहा कि वह खिलाड़ियों के पृथकवास में उपचार के लिये सभी जरूरी कदम उठा रहा है। इससे पहले साइ के पटियाला ट्रेनिंग सेंटर में 25 से ज्यादा कोविड-19 मामले सामने आये थे जिसमें मुक्केबाज सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे।