कोरोना काल में आज से इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज.. दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं

कोरोना काल में आज से इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज.. दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं

  •  
  • Publish Date - July 8, 2020 / 04:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना काल के करीब साढ़े तीन महीने बाद आज एक बार फिर से मैदान में क्रिकेट का टेस्ट होने वाला है। इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है।

पढ़ें- कैप्टन कूल हुए 39 बरस के, साक्षी ने सोशल मीडिया पर माही के लिए लिखी दिल की बात

कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट का कोई भी मैच मार्च महीने के बाद नहीं हुआ है। लेकिन आज से नए नियम और गाइडलाइन के साथ मैच शुरू हो रहा है। मैच देखने के लिए दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं है।

पढ़ें- पंड्या ने ऐसे पूरा किया कोहली का चैलेंज, विराट के उड़ गए होश.. नताश…

साथ ही स्टेडियम के कोने-कोने में हैंड सैनेटाइजर लगाए गए हैं। जहां खिलाड़ी अपने हाथों को सैनेटाइज कर सकते हैं। विकेट लेने के बाद गेंदबाज और खिलाड़ियों के जश्न का तरीका अलग होगा। अब वे दौड़कर एक-दूसरे के गले नहीं लगेंगे, बल्कि एल्बो टच कर सकते हैं। गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए लार या थूक का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।