Home » Sport » 28 Cricketers Take Retirement on 2024 including Rohit Virat and 8 Indians
28 Cricketers Take Retirement : 8 दिग्गज भारतीय सहित 28 क्रिकेटरों ने किया संन्यास का ऐलान, कोई धाकड़ था बल्लेबाज तो कोई धारदार गेंद से उड़ा देता था गिल्लियां
28 Cricketers Take Retirement : 8 दिग्गज भारतीय सहित 28 क्रिकेटरों ने किया संन्यास का ऐलान, कोई धाकड़ था बल्लेबाज तो कोई धारदार गेंद से उड़ा देता था गिल्लियां
Publish Date - December 17, 2024 / 03:17 PM IST,
Updated On - December 17, 2024 / 03:35 PM IST
नई दिल्ली: 28 Cricketers Take Retirement साल 2024 अपने अंतिम दौर में है और दो हफ्ते बाद हम साल 2025 में प्रवेश कर चुके होंगे। साल 2024 क्रिकेट जगत के लिए मिला-जुला रहा। जहां भारतीय फैन्स के लिए खुशखबरी की बात ये रही कि इस साल भारतीय टीम ने T20 World Cup 2024 अपने नाम किया तो वहीं दूसरी ओर इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के दिग्गजों ने संन्यास का ऐलान भी कर दिया।
28 Cricketers Take Retirement T20 World Cup 2024 में जीत दर्ज करने के साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। वहीं, बात करें पूरे क्रिकेट जगत की तो इस साल कुल 28 क्रिकेटरों ने रिटायरमेंट का ऐलान किया है। तो आइए जानते हैं कि इस साल अब तक किन क्रिकेटर्स ने संन्यास लिया।
2024 में किन-किन भारतीय क्रिकेटरों ने संन्यास लिया?
2024 में भारतीय क्रिकेटरों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, सौरभ तिवारी, वरुण आरोन, केदार जाधव, और शिखर धवन ने संन्यास लिया।
कौन-कौन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी ने 2024 में तीनों फॉर्मेट से संन्यास लिया?
2024 में तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले प्रमुख खिलाड़ी हैं डेविड वॉर्नर, डीन एल्गर, जेम्स एंडरसन, महमूदुल्लाह, और मोहम्मद आमिर।
क्या रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने केवल T20 क्रिकेट से संन्यास लिया?
हां, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन वे वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे।
2024 में बांग्लादेश के किन क्रिकेटरों ने संन्यास लिया?
बांग्लादेश के महमूदुल्लाह ने T20 इंटरनेशनल से और शाकिब अल हसन ने टेस्ट और T20 क्रिकेट से संन्यास लिया।
पाकिस्तान के कौन से क्रिकेटरों ने 2024 में संन्यास लिया?
पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, और मोहम्मद इरफान ने 2024 में तीनों फॉर्मेट से संन्यास लिया।