2014 चैम्पियन स्टान वावरिंका को आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये वाइल्ड कार्ड |

2014 चैम्पियन स्टान वावरिंका को आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये वाइल्ड कार्ड

2014 चैम्पियन स्टान वावरिंका को आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये वाइल्ड कार्ड

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 12:43 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 12:43 pm IST

मेलबर्न, 13 दिसंबर (एपी) तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्टान वावरिंका को जनवरी में होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये वाइल्ड कार्ड दिया गया है ।

टेनिस आस्ट्रेलिया ने कहा कि वावरिंका के साथ आस्ट्रेलिया के ट्रिस्टन स्कूलकेट, लि टू, जेम्स मैकाबे, डारिया साविले, एला टोमजानोविच, एमर्सन जोंस, टालिया गिब्सन और माया जोइंट को वाइल्ड कार्ड दिया गया है ।

वावरिंका ने 2014 में रफेल नडाल को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता था । उन्होंने 2015 फ्रेंच ओपन और 2016 अमेरिकी ओपन भी जीता ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers