WhatsApp Bans 80 Lakh Indian Accounts: WhatsApp ने बैन किए 80 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट, वजह कर देगी हैरान

WhatsApp Bans 80 Lakh Indian Accounts: WhatsApp ने एक ही महीने में 8 मिलियन से अधिक भारतीय खातों को प्रतिबंधित कर दिया है

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 06:21 PM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 06:22 PM IST

नई दिल्ली : WhatsApp Bans 80 Lakh Indian Accounts: WhatsApp भारत समेत पूरी दुनिया में मैसेजिंग के लिए यूज किया जाने वाला ऐप है। WhatsApp को भारत में करोड़ो लोग यूज करते हैं। इसकी लोकप्रियता के कारण यह प्लेटफॉर्म अब धोखाधड़ी करने वाले वालों का अड्डा बन चुका है। गलत तत्वों से उपयोगकर्ता को सुरक्षित रखने के लिए WhatsApp अक्सर यूजर रिपोर्ट की समीक्षा करता है। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध खातों के दिखाई देने पर वह उसे सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर देता है। इस कड़ी में WhatsApp ने एक ही महीने में 8 मिलियन से अधिक भारतीय खातों को प्रतिबंधित कर दिया है, जो इसके गोपनीयता नीतियों का उल्लंघन कर रहे थे।

WhatsApp की लेटेस्ट ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के अनुसार, इस मेटा-स्वामित्व वाले ऐप ने 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच भारत के 8,458,000 व्हाट्सएप यूजर्स को बैन किया है। इनमें से 1,661,000 खातों को सक्रिय रूप से बैन किया गया, जिसका अर्थ है कि उन्हें किसी उपयोगकर्ता शिकायत प्राप्त होने से पहले ही पहचान लिया गया।

यह भी पढ़ें : State Police Service Transfer Order: राज्य में DSP और ASP स्तर के 8 अफसरों का तबादला.. अमित कुमार मिश्रा राजधानी के एडिशनल एसपी, देखें पूरी लिस्ट

WhatsApp के अकाउंट बैन करने के कारण:

सेवा की शर्तों का उल्लंघन: बल्क संदेश भेजना, स्पैमिंग, धोखाधड़ी में संलग्न होना और भ्रामक जानकारी साझा करना।

गैरकानूनी गतिविधियां: स्थानीय कानूनों के तहत गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल खातों को निशानित किया जाता है।

उपयोगकर्ता शिकायतें: WhatsApp उन उपयोगकर्ताओं की शिकायतों पर भी कार्रवाई करता है जो दुर्व्यवहार, उत्पीड़न या अनुपयुक्त व्यवहार का सामना करते हैं।

यह भी पढ़ें : Raipur City South Assembly Constituency: चुनाव की तारीख घोषित होते ही भाजपा ने भरा दम्भ.. रायपुर दक्षिण विधानसभा में रिकॉर्ड मतों से जीत की कही बात, कांग्रेस पर कसा तीखा तंज

WhatsApp ने की शिकायतों पर कार्रवाई

WhatsApp Bans 80 Lakh Indian Accounts: यह रिपोर्ट सूचना प्रौद्योगिकी (इंटरमीडियरी दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया नैतिकता कोड) नियम, 2021 के तहत नियम 4(1)(d) और नियम 3A(7) के अनुपालन में प्रकाशित की गई है। WhatsApp ने बताया कि अगस्त 2024 में उसे 10,707 उपयोगकर्ता शिकायतें मिलीं। इनमें से, WhatsApp ने 93 शिकायतों पर कार्रवाई की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp