Wedding viral Video: भारत में शादी की और बारात का माहोल जारी हैं। नवंबर महीने के शुरुआते से ही देश भर में लाखों शादियां हो रही हैं। इन शादियों से कमाल के वीडियो देखने को मिल रहे हैं, कहीं शादी में दूल्हा दुल्हन का एक्सप्रेशन वायरल हो रहा हैं तो कही पंडित जी बॉलीवुड गाने के अंदाज में मंत्रों का उच्चारण कर रहे हैं। इन्ही वायरल वीडियो की कड़ी में एक शादी के दूल्हा दुल्हन का डांस वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमें दोनों के शानदार मूव्स देख कर लोग कह रहे हैं। … वाह भाई वाह…
Wedding viral Videoवायरल वीडियो शादी समारोह का है जहां, शादी मे दुल्हन और दूल्हे के जयमाल स्थान पर ही डांस की खास पर्फॉर्मेंस रखी गई हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, दोनों गोविंदा के एक पुराने गाने का पर डांस हो रहा हैं। यह डांस जितना सुपरहिट बताया गया है, उतना ही ये गाना भी सुपर हिट हैं।
Wedding viral Video वीडियो में दिख रहे कपल, को देख कर ये मालूम हो रहा है कि ये लव मैरिज हैं। लेकिन इसकी पुष्टी नहीं हुई हैं। पति पत्नी के वायरल डांस वीडियो में अब तक 7 लाख से अधिक व्यू आ चुके हैं। साथ ही साथ इस वीडियो में 14 सौ से अधिक रिट्वीट आ चुके हैं। इस वीडियो को ट्वीटर पर दीपांशू कोबरा नाम के पेज पर शेयर किया गया हैं।
Jodi is truly “Made for each other”#ShaadiMubarak pic.twitter.com/eDQk4a3hlo
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 8, 2022
Video: पीटी शिक्षक को छात्र की मां और बहन ने…
3 weeks agoKiss ke liye fight: एक ही लड़के के लिए भिड़ी…
4 weeks ago