Vegan Lamb Viral Video: विश्व भर में अलग अलग अलग रीति रिवाज के लोग रहते हैं। जो खुद को शाका हारी या मांसाहारी भोजन सेवन करने वाला बताते हैं। कुछ देशों में यह एक जरुरत के जैसा हैं। क्यूंकि वहां के लोग के पास इतने संसाधन नहीं है कि वे अनाज उगा सकें। लेकिन विश्वभर में एक आबादी ऐसी भी है जो दोनो तरह के भोजन का उपयोग करती हैं। वह चिकन भी खाते हैं और दाल बाटी चूरमा भी। आज के समय में मांसाहारी भोजन की मार्केट में इतनी डिसेस आ गई हैं कि लोग ललचा जाते हैं। लेकिन शाकाहारी लोग इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं।
Read More: पिता बनने से पहले रणबीर कपूर ने लिया चौंकाने वाले फैसला, सुनकर लगेगा फैंस को झटका…
Vegan Lamb Viral Video मांसाहारी खाने को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक एक व्यक्ति शाकाहारी भेड़ बनाने की बात कर रहा हैं। वीडियो पर अब तक 26 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं। ये शाकाहारी तंदूरी भेड़ आप घर बना कर कोयले के आंच में पका सकते हैं।
View this post on Instagram
Read More: भारत की ओर से इस देश को मिला 80 महिंद्रा स्कॉर्पियों का गिफ्ट, इस जगह होगा इनका इस्तेमाल
Vegan Lamb Viral Video दरशल वीडियो में दिख रही भेड़ एक फूल गोभी की पर्फेक्ट कटिंग से बना एक आकार हैं। जिसको शिंमला मिर्च के साथ बनाया गया हैं। इसको कोयले की आंच में भूनने से आपको गजब का टेस्ट मिलने वाला हैं। इस वीडियो के क्रिएटर को खूब वाह वाही देखने को मिल रही हैं।
Read More: वर्ल्ड कप में पहली बार भिड़ेगी IND vs ZIM टीमें, टीम इंडिया ने जीता टॉस
Follow us on your favorite platform: