WhatsApp Instagram link Feature Photo Credit: Pexels
WhatsApp Instagram link Feature: व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप्लिकेशन है। बिलियन्स की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। इसी बीच अब व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर पेश किया है, जिससे अब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को WhatsApp से जोड़ सकेंगे।
व्हाट्सएप से लिंक कर सकेंगे इंस्टा प्रोफाइल
जी हां, लोग आपकी प्रोफाइल को डायरेक्ट व्हाट्सएप से फॉलो कर सकेंगे। Wabetainfo के अनुसार, WhatsApp ने अपने यूज़र्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसके माध्यम से वे अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को वॉट्सऐप से लिंक कर सकेंगे। इस फीचर का लाभ उठाकर अब आपके दोस्त और परिवार वाले आसानी से आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल देख सकेंगे, बिना किसी परेशानी के।
प्राइवेसी पर रहेगा कंट्रोल
रिपोर्ट्स के अनुसार, WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी पर भी फोकस करता है। अगर आप सोच रहे हैं कि जिन कॉन्टैक्ट्स को आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं दिखाना चाहते वो भी आपकी प्रोफाइल देख लेंगे तो इसकी टेंशन न लें। इसका पूरा कंट्रोल आपके हाथों में होगा। आप खुद तय कर सकेंगे कि, आपकी लिंक्ड इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कौन देख सकते है, कौन नहीं।
जब चाहे बदल सकेंगे सेटिंग
आप जब चाहे WhatsApp पर सेटिंग चेंज कर सकते हैं। अगर आप Everyone ऑप्शन चुस करते हैं तो कोई भी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट देख सकेगा। वहीं, Only my contacts में केवल सेव्ड कॉन्टैक्ट नंबर्स को ही लिंक नंबर शो होंगे। इसके अलावा अगर आप My Contacts Except में चुस करते हैं तो सेलेक्टेड लोगों को छोड़कर, बाकी सभी कॉन्टैक्ट्स को इंस्टाग्राम लिंक शो होगा। वहीं, Nobody में आपका लिंक किसी को शो नहीं होगा। आप चाहें तो इसकी सेटिंग में समय-समय पर बदल सकेंगे।
खुद के स्टेटस से सेव कर सकेंगे फोटो- वीडियो
बता दें कि, कुछ बीटा टेस्टर्स को एक और नया फीचर मिल रहा है। अब बीटा यूजर्स अपने खुद के स्टेटस से फोटो- वीडियो सेव कर सकते हैं। ये फीचर आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जा सकता है। फिलहाल, इस फीचर पर टेस्टिंग चल रही है।