Two best friends fighting over same Guy: सोशल मीडिया में एक वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रह है। बताया जा रहा है कि दो सहेलियां आपस में एक ही ब्वॉयफ्रेंड के लिए लड़ रही हैं। ये बात नई नहीं है कि आशिक के लिए लोग जान दे भी सकते हैं और जान ले भी सकते हैं। प्यार के लिए मारपीट करना और गदर काटना तो अब आम बात है। इस प्यार के कारण कई बार सालों पुराने और गहरे रिश्ते टूट जाते हैं। वो लोग जो कल तक पक्के दोस्त थे वे दुश्मन बन जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक लड़के के कारण दो पक्की सहेलियां दुश्मन बन गईं। एक लड़के के कारण वो दोनों आवारा लड़कों की तरह बीच सड़क पर भिड़ गईं और एक-दूसरे की जमकर पिटाई भी की। एक Kiss को लेकर हुए विवाद के कारण दोनों ने बीच सड़क पर जमकर मारपीट की । जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Kiss ke liye fight वीडियो में दिख रहा है कि दो लड़कियां आपस में जमकर मारपीट कर रही हैं। लात-घूंसों की बारिश कर रही हैं। कभी कोई भारी पड़ता है तो कभी कोई। वो एक दूसरे को सड़क पर पटक पटक कर पीट रही हैं। इधर, मौके पर खड़े लोग तमाशबीन बन देख रहे हैं। एक लड़की जो बीचबचाव के लिए आती है वो भी लपेटे में आ जाती है। वो भी एक लात पड़ने के बाद गिर जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार मारपीट कर रही लड़कियां पक्की सहेली हैं। दोनों को एक ही लड़के से प्यार हो गया था। उनमें से एक ने उस लड़के को किस किया। (Kiss ke liye fight) इस दौरान दूसरी ने उन दोनों का वीडियो बना लिया और उसे उनकी मां को भेजने की धमकी दी। इस कारण सारा विवाद हो गया। वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर घर के क्लेश हैंडल से शेयर किया गया है।
Kalesh b/w Two girls over a guy (They are best friends. They like the same guy. One of them k!ssed the guy. The other one took the video of both of them and threatened to send it to her mom)
https://t.co/ISos9wGdNT— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 13, 2024
Bigg Boss 18 #ChumVeer: बिग बॉस के घर में फैंस…
2 weeks agoVideo: पीटी शिक्षक को छात्र की मां और बहन ने…
4 weeks ago