Trending Viral Video:

Trending Viral Video: बॉयफ्रेंड की स्टंटबाजी गर्लफ्रेंड को पड़ी भारी, हो गया कांड, देखें वीडियो

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2023 / 11:23 AM IST
,
Published Date: September 12, 2023 11:21 am IST

Trending Viral Video नई दिल्ली। आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है और हर कोई फेमस होने की तरकीब सोच रहा है। जहां कुछ लोग एक्टिंग करते हैं तो वहीं कुछ डांस करते हैं। कुछ लोग ऐसे भी है जो जरा सी पॉपुलैरिटी के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। कहने का मतलब है बिना सोच-समझे कहीं पर भी फिल्मों जैसा स्टंट करना शुरू कर देते हैं, लेकिन आजकल के नौजवानों के बात समझनी चाहिए कि रील और रियल लाइफ दोनों एकदम अलग होती है। इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

यह भी पढ़ेंः MP Congress 1st List 2023: कांग्रेस ने इन नेताओं के नाम पर लगा दी है मुहर! देखिए कौन सी सीट पर कौन होगा उम्मीदवार

Trending Viral Video ऐसा देखने को मिलता है कि जिन नौजवानों के पास गर्लफ्रेंड होती है वे उन्हें इंप्रेस करने के लिए इंस्टाग्राम रील बनाते है, नहीं तो नेक्स्ट लेवल पर परफॉर्म करने की कोशिश करते हैं। अब वायरल वीडियो को ही देख लीजिए जो कथित तौर पर अपनी ‘प्रेमिका’ को इम्प्रेस करने के लिए बाइक से खतरनाक स्टंट कर रहा होता है लेकिन किस्मत ने उसके साथ खेल कर दिया। अब लड़की इम्प्रेस हुई या नहीं,इसका तो नहीं पता। लेकिन ये घटना देख लोगों को यह सीख तो मिल गई कि इस तरह के स्टंट ना केवल सेहत के लिए हानिकारक है, बल्कि इज्जत के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Iᴅᴇᴀ Cʀᴇᴀᴛᴏʀ (@tn_idea_creator_official)

यह भी पढ़ेंः viral video: घोर बेइज्जती! ‘पाकिस्तान की आवाम किसी गधे से कम नहीं…’, जानें महिला रिपोर्टर ने क्यों कही ये बात… 

Trending Viral Video

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। लड़की हेलमेट पहने सड़क पर खड़ी है। तभी युवक सनसनाते हुए आता है और उसे इंप्रेस करने की कोशिश करता है। लेकिन इसी वक्त कुछ ऐसा होता है कि वह लड़की को अपने साथ लेकर नीचे गिर जाता है और सबके सामने हंसी का पात्र बन जाता है।

IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)

IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)