School Girl viral Dance video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खासा वायरल हो रहा। जिसे में 5-6 साल की छोटी बच्ची डांस कर रही हैं। इस वीडियो को हिंदी फिल्म जगत के मशहूर राइटर गुलजार साहब ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया हैं। जो दुनिया भर में प्रशंसा पात्र बन रहा हैं। इस वीडियो में छोटी बच्ची मेरा बलमा बड़ा सयाना, राजस्थानी गाने पर डांस कर रही हैं।
School Girl viral Dance video वीडियो में हम देख सकते हैं कि ये किसी स्कूल के कार्यक्रम के दौरन रेकॉर्ड किया गया हैं। जहां बहुत सारे बच्चों के साथ टीचर्स भी बैंठे हुए हैं। वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया सभी फॉर्म ट्रेंड कर रहा हैं। लेकिन इसको सोशल मीडिया के ट्वीटर प्लेटफॉर्म पर गुलजार साहब द्वारा शेयर किया गया हैं। वीडियो को बहुत से लोगों की प्रतिकृिया सामने आई हैं।
प्रतिभा देखिये।
pic.twitter.com/XzqxFCSAIm — ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 9, 2022
School Girl viral Dance videoवीडियो में छोटी बच्ची के डांस मूव देखन के बाद सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में बच्ची ने स्कूल का ड्रेस पहन रखा है। साथ ही साथ वह महज 1 मिनट के वीडियो में कई दिखाते हुए नजर आती हैं। इस वीडियो पर गुलजार साहब ने लिखा वाह…प्रतिभा तो देखिए।