मप्र सरकार ने जवान प्रदीप पटेल के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की

मप्र सरकार ने जवान प्रदीप पटेल के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - September 7, 2024 / 07:01 PM IST,
    Updated On - September 7, 2024 / 07:01 PM IST

भोपाल, सात सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार सिक्किम में सड़क दुर्घटना में मारे गए सैन्यकर्मी प्रदीप पटेल के माता-पिता को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

खजुराहो हवाई अड्डे पर शनिवार दोपहर सिपाही पटेल के पार्थिव शरीर के पहुंचने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। मृतक सैनिक मूल रूप से राज्य के कटनी जिले के हरदुआ गांव का रहने वाला था।

यादव ने कहा, ‘मैंने खजुराहो हवाई अड्डे पर बहादुर सैनिक को पुष्पांजलि अर्पित की। मृतक अविवाहित था, इसलिए उसके माता-पिता को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।’

पटेल का अंतिम संस्कार शाम को हरदुआ गांव में किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि सिपाही प्रदीप पटेल सहित चार सैन्यकर्मियों की उस समय मौत हो गई जब पांच सितंबर को सिक्किम के पाकयोंग जिले में सेना के ईएमसी कर्मियों को ले जा रहा एक वाहन रेनॉक-रोंगली राजमार्ग पर सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया।

भाषा दिमो धीरज

धीरज