नई दिल्ली : Instagram Service Down: पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की सर्विस मंगलवार को अचानक डाउन हो गई। इसके बाद से ही यूजर्स इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया और वेबसाइट्स आदि को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector पर कई लोगों ने रिपोर्ट की। सुबह 11:30 के आसपास इस आउटेज की शुरुआत हुई।
Downdetector पर करीब 1 हजार यूजर्स ने रिपोर्ट की और कुछ ही मिनट में यह संख्या 2 हजार के पास पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि Instagram को चलाने में परेशानी आ रही है। इसको लेकर X प्लेटफॉर्म पर Insatagram Down को लेकर कई लोगों ने पोस्ट शेयर भी किए।
Instagram Service Down: कई लोगों ने X प्लेटफॉर्म पर मोबाइल स्क्रीनशॉट्स शेयर किए और बताया कि Insta पर पर Sorry, Something Went Wrong लिखा नजर आ रहा है। इसके अलावा कई लोगों ने कुछ फोटो भी शेयर की हैं। यहां लोगों ने दिखाया कि Instagram के डाउन होने पर यूजर्स X प्लेटफॉर्म की तरफ भाग रहे हैं।
Bigg Boss 18 #ChumVeer: बिग बॉस के घर में फैंस…
2 weeks agoVideo: पीटी शिक्षक को छात्र की मां और बहन ने…
4 weeks ago