नई दिल्ली । Instagram New Feature इंस्टाग्राम के कई फीचर में बदलाव होने वालें हैं। जिसकी तैयारी जोरो से चल रही है। आज हम आपको इंस्टाग्राम के अपकमिंग फीचर्स के बारें मे बताएंगे। अब यूजर्स इंस्टाग्राम रील्स पर वीडियो कॉमेंटरी का ऑप्शन मिलने वाला हैं। इंस्टाग्राम पर जल्दी ही यूजर्स एक साथ फ्रंट और रियर कैमरे का यूज करके वीडियो बना सकते हैं। इंस्टाग्राम ने नए पेमेंट फीचर लाने की भी बात कही थी।
Read more : ये हैं देशभक्ति फिल्मों के बाप! जिसने पीएम के कहने पर बना डाली ऐतिहासिक फिल्म
मेटा के स्वामित्व वाले एप Instagram ने एक और नए फीचर्स की घोषणा कर दी है। इस फीचर्स के अनुसार अब इंस्टाग्राम पर 15 मिनट के कम ड्यूरेशन वाली वीडियो भी पोस्ट की जा सकेंगी। साथ ही इंस्टाग्राम में फोटो और वीडियो में रीमिक्स (Remix) के लिए नए टूल्स ऐड किए गए हैं।
Read more : कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार, देशभर में एक ही दिन में मिले इतने नए मरीज, तीन दर्जन संक्रमितों की मौत
इंस्टाग्राम ने ब्लॉगपोस्ट पर इस नए फीचर की ऑफिशियल घोषणा में कहा कि इस फीचर से यूजर 15 मिनट से कम ड्यूरेशन की वीडियो को रील्स में शेयर कर सकते हैं। इस फीचर को एक हफ्ते के अंदर अवेलेवल करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जबसे रील्स का चलन बड़ा है।