Instagram is down, users are unable to send direct messages

Instagram Down: ठप हुआ इंस्टाग्राम, डायरेक्ट मैसेज नहीं भेज पा रहे यूजर्स

Instagram Down: यह दिक्कत शाम 5:14 बजे से शुरू हुई और कई यूजर्स ने मेसेज भेजने में दिक्कत आने की बात कही है।

Edited By :   Modified Date:  October 29, 2024 / 08:38 PM IST, Published Date : October 29, 2024/8:37 pm IST

नई दिल्ली: Instagram down  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अचानक ठप हो गए हैं। दुनियाभर में हजारों यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम का डायरेक्ट मेसेज (DM) फीचर डाउन हो गया। आउटेज चेकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के अनुसार, यह दिक्कत शाम 5:14 बजे से शुरू हुई और कई यूजर्स ने मेसेज भेजने में दिक्कत आने की बात कही है।

बता दें कि डाउनडिटेक्टर के डेटा यूजर्स द्वारा सबमिट की गई रिपोर्ट्स पर आधारित होते हैं। प्रभावित यूजर्स की वास्तविक संख्या अलग हो सकती है। अब तक, 2,000 से ज्यादा रिपोर्टें दर्ज की गई हैं, जो यह दर्शाती हैं कि मेटा के मालिकाना वाले फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म में काफी दिक्कत आई है। इंस्टग्राम के प्रभावित यूजर्स ने अपनी निराशा व्यक्त करने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एक्स का सहारा ले रहे हैं।

read more:  आपत्तिजनक व्हाट्सएप संदेशों के लिए स्थानीय नेता के खिलाफ प्राथमिकी रद्द करने से अदालत का इनकार

Instagram down : वहीं इंस्टाग्राम या उसकी मूल कंपनी मेटा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ऐसा लगता है कि समस्या अभी भी जारी है, टेक्निकल दिक्कतों का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

गौरतलब है कि इससे पहले 15 अक्टूबर को फेसबुक और इंस्टाग्राम में एक बड़ी समस्या आई, जिससे अमेरिका में हजारों लोग प्रभावित हुए।

read more:  Chhattisgarh में Diwali के तीसरे दिन फोड़ा जाता है कद्दू, चलिए आपको आज बताते हैं क्या हैं Matar?