नई दिल्लीः Happy Teachers Day Wishes in Hindi हर साल 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के सम्मान देने का है। इस अवसर पर स्कूल और कॉलेजों में स्टूडेंट्स के लिए खास कार्यक्रम आयोजित होते हैं और छात्र अपने फेवरेट टीचर को स्पेशल अंदाज में हैप्पी टीचर्स डे कहते हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग अपने गुरुओं को खास संदेश भेजते हैं। शिक्षक दिवस के दिन अपने गुरु को भेजें ये बधाई संदेश और बनाएं उनका दिन स्पेशल-
1. शिक्षक का जीवन पवित्र होता है,
हमारे भविष्य का निर्माण करता है।
आपके त्याग और समर्पण के लिए,
हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
Happy Teachers Day Wishes in Hindi
2. गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
हैप्पी टीचर्स डे!
3. गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम.
शिक्षक दिवस की बधाई!
4. जीवन के रास्ते पर, आप हमारे मार्गदर्शक,
आपके बताए रास्ते पर, हम चलते हैं निश्चिंत मन से।
आपकी शिक्षा से, हमने जीवन का अर्थ जाना,
आपके आशीर्वाद से, हमने सफलता का शिखर छुआ।
5. कभी डांट कर तो कभी मुस्कुरा कर,
कभी हाथ पकड़ कर लिखना सिखाया
आज हम आपका सम्मान करते हैं,
और आपके योगदान को हमेशा याद रखते हैं।
6. जैसे दीपक अंधेरे में, प्रकाश फैलाता है,
वैसे ही गुरु, जीवन में ज्ञान जगाता है।
आपकी शिक्षा से, मन हुआ ज्ञानी,
आपके आशीर्वाद से, जीवन बना सुखी।
Read More : Paris Paralympic 2024 : पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, अब तक इतने पदक किए अपने नाम
7. गुरुवर आप मेरे, ज्ञान के सागर,
आपकी कृपा से, जीवन हुआ उज्ज्वल।
आपने सिखाया, जीने का सही मार्ग,
आपके आशीर्वाद से, मिलता है हर संग।
8. जीवन को चलते रहना है, लौ इसकी झिलमिल जलती है।
जीवन के हर चौराहे पर, बस कमी तुम्हारी खलती है।
जीवन की कठिन सी राहों पर, मैं तुम्हारा आशीष चाहूंगा।
जो राह तुमने है दिखाई , मैं औरों को दिखलाऊंगा।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
10. गुरुर्ब्रम्हा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!