Drunk Man Funny Fight Viral Video : आपने लड़ाई के कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन शराब पीकर, डांसिंग लड़ाई वीडियो शायद ही कहीं नजर आया हो। आपको बता दें कि एक शादी में ही दो दोस्तों के बीच लड़ाई – डांस का मिक्सर वीडियो सामने आया हैं।
दरशल शादी में नाचने और लड़ाई को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद मामाला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों ने लड़ाई करना शुरू कर दिया। लेकिन वो दोनो एक दूसरे को मार नहीं पा रहे थे। क्यूकि उन्होने शराब पी रखी थी। दोनो को रोकने के लिए बीच में लोग आते हैं। जिसके बाद ही ये लड़ाई शांत होती हैं।
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा हैं। लोग इस अलग अंदाज से लड़ाई करने का वीडियो देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। इस वीडियो को देखने के बाद । देखें वीडियो।
पहले कंफर्म कर लो… लड़ना है या डांस करना है…#Trending #viralvideo #TrendingNow #trendingvideos pic.twitter.com/k2nSyQzY2A
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 14, 2022
अजब गजब लड़ाई का वीडियो
वीडियो में हम देख सकते हैे, दोनो दोस्त लड़ाई करने के साथ ही गजब का डांस स्टेप भी करते नजर आ रहे हैं। दोनो एक दूसरे को मारने का प्रयास करते हैं लेकिन कुछ भी नहीं कर पाते हैं। वीडियो देखने के बाद हमे मालूम होता है कि यह वीडियो एक शादी हैं जहां पर बारात आ रही हैं।
लड़ने के साथ दिखाए डांस स्टेप्स
Drunk Man Funny Fight Viral Videoवीडियो में आगे देखा जा रहा है कि दोनों लड़ाई कम डांस के स्टेप्स ज्यादा दिखा रहा है. जिस पर यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक शख्स दूसरे को समझता है और उससे दूर रहने को कहता है, तो वहीं दूसरा शख्स हाथ जोड़ कर खड़ा होता है. फिर उनके बीच लड़ाई खत्म होते ही डांस के कुछ स्टेप्स देखने को मिलते हैं. जिसे देख यूजर्स का दिमाग चकरा जाता है।
यूजर्स ने लिखे गजब के कमेंट
ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिस पर कैप्शन में ‘पहले कंफर्म कर लो… लड़ना है या डांस करना है।’ लिखा है। वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।इF जिसे यूजर्स तेजी से अपने साथियों के साथ शेयर कर रहे हैं।
Read More:Weather Update Today: तापमान में लगातार दर्ज की जा रही है गिरावट, आने वाले दिनों में इन इलाकों में बढ़ेगी ठंड
Read More:गुजरात में केजरीवाल, भाजपा और AIMIM मिलकर लड़ रही चुनाव! पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान