Do ghoont song in local train viral video: सोशल मीडिया मे कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में कब कौन सी बात सामने आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। वायरल वीडियो में अधिकतर फनी और डांसिंग या फिर किसी तरह के स्टंट के होते हैं। लेकिन कुछ में बड़ी गहरी और रोंचक बातें भी छुपी रहती है। हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ मध्यम उम्र के लोग लोकल ट्रेन में दो घूट मुझे भी पिलादे शराबी गाने पर शानदार गायकी कर रहे थे।
Do ghoont song in local train viral video सोशस मीडिया में वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोकल ट्रेन में कई लोग ट्रेन का हैंगिंग बैच पकड़े खड़े हुए हैं। साथ ही गाना गा रहे हैं। वीडियो में जैसा कि पता है दो घूट मुझे भी पिलादे शराबी गाना बज रहा है लेकिन इस गाने के बोल बीच में दूसरे गाने से मिलने लगते हैं। जो की 80 की फिल्म है। वैसे दो घूट गाना झील के उस पार फिल्म का गाना है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को कई प्लेट फॉर्म पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को फिलहाल इंस्टाग्राम के @life_navneet547 नाम के सख्स ने अपने पेज पर अपलोड किया है। जिसमें अभी तक 54.6K से अधिक लाइक और कमेंट आ चुके हैं। सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।