मध्यप्रदेश में कत्ल के लिए ले जाये जा रहे मवेशियों को कराया गया मुक्त , नौ धरे गये

मध्यप्रदेश में कत्ल के लिए ले जाये जा रहे मवेशियों को कराया गया मुक्त , नौ धरे गये

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 02:17 PM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 02:17 PM IST

भोपाल, 24 जून (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस ने कत्ल के लिए पंजाब से तीन ट्रकों में भरकर महाराष्ट्र ले जाये जा रहे 50 से अधिक मवेशियों को मुक्त कराया है और इस सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार खरगोन जिले के महेश्वर थानाक्षेत्र में काकरडा चौकी पर शनिवार को आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन ट्रकों को रोका गया।

विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब के नंबर प्लेट वाले इन ट्रक से मवेशियों को अमृतसर (पंजाब) से सोलापुर (महाराष्ट्र) ले जाया जा रहा है।

विज्ञप्ति के मुताबिक इस सूचना के मिलने पर इन वाहनों को आगरा-मुंबई मार्ग पर रोका गया । जब ट्रक की जांच की गई तो मवेशी नजर आये जिन्हें अंदर ठूंस ठूंस कर भरा गया था और उनके गले में रस्सी बांध दी गयी थी।

विज्ञप्ति के अनुसार जांच करने पर पुलिस को पता चला कि चालक और ट्रक में सवार अन्य दो व्यक्तियों के पास मवेशियों की ढुलाई के लिए वैध परमिट नहीं था।

विज्ञप्ति के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि पैसे कमाने के लिए इन मवेशियों को अमृतसर के मजीठा में सुखदेव सिंह उर्फ कका और जॉन नामक दो व्यक्तियों ने ट्रक में लादा था तथा उन्हें कत्ल करने के वास्ते सोलापुर ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने इन मवेशियों को मुक्त करा लिया तथा मध्यप्रदेश गोवध प्रतिषेध अधिनियम तथा पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पुलिस ने कहा कि नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो की तलाशी अभी चल रही है।

पुलिस के मुताबिक इन मवेशियों को निमरानी की एक गौशाला में ले जाया गया तथा ट्रक को जब्त कर लिया गया। ये मवेशी 15 लाख रुपये कीमत के हैं।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश