मध्यप्रदेश के बजट में सभी योजनाएं जारी रहेंगी: उप मुख्यमंत्री देवड़ा

मध्यप्रदेश के बजट में सभी योजनाएं जारी रहेंगी: उप मुख्यमंत्री देवड़ा

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 05:01 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 05:01 PM IST

भोपाल, एक जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सोमवार को कहा कि आगामी समावेशी बजट में मौजूदा योजनाओं को जारी रखा जाएगा।

बजट सत्र के पहले दिन राज्य विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से देवड़ा ने कहा, ‘‘बजट तीन जुलाई को पेश किया जाएगा। हमारा ध्यान पूंजीगत व्यय पर रहेगा। सभी योजनाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।’’

इस साल फरवरी में लोकसभा चुनाव से पहले देवड़ा ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया था। अब, वह उसी वित्तीय वर्ष के लिए राजकोषीय बजट पेश करेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि सत्र में 14 बैठकें होंगी, जो सोमवार से शुरू होकर 19 जुलाई को समाप्त होंगी।

कांग्रेस की ओर से सत्र के दौरान कई मुद्दे उठाए जाने की उम्मीद है जिनमें कथित नर्सिंग कॉलेज घोटाले और फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर पिछले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा किए गए वादे भी शामिल होंगे।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कई नर्सिंग कॉलेजों के संचालन में भारी अनियमितताओं से संबंधित कथित नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच कर रहा है। आरोप है कि कई कॉलेजों में बुनियादी ढांचे का अभाव है तो कुछ केवल कागजों पर ही संचालित किए जा रहे है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रविवार को मांग की कि लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा की कार्यवाही का भी सीधा प्रसारण किया जाए ताकि जनता अपने प्रतिनिधियों की कार्रवाई देख सके।

भाषा

खारी नरेश

नरेश