नई दिल्ली । Vodafone Idea आए दिन अपने ग्राहकों के लिए नए प्रीपेड प्लान लांच करते रहता है। जिससे कभी ग्राहकों को मुनाफा होता है, तो कभी तगड़ा नुकसान भी झेलना पड़ता है। हाल फिलहाल में Vodafone Idea का एक प्रीपेड प्लान काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आज हम यहां पर 319 रुपए से लेकर 539 और 839 रुपए वाले Prepaid Plan के बारें मे बात कर रहे है। सभी ग्राहक अपनी सुविधानुसार प्लान का फायदा उठा सकते है। Vodafone Idea का 319 रुपये वाला प्लान 31 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS दिए जाते हैं।
इस प्लान में यूजर्स को रोज 2GB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा दूसरे बेनिफिट्स भी Vodafone Idea के इस प्लान के साथ मिलते हैं. इसमें Binge All Night, वीकेंड डेटा रोलओवर, Vi movies and TV क्लासिक का एक्सेस भी मिलता है। इससे यूजर्स अनलिमिटेड मूवीज, ओरिजिनल्स, लाइव टीवी को एंजॉय कर सकते हैं।
Read More : आतंकी ओसामा बिन लादेन को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर मानता है यहां एसडीओ, दफ्तर में लगा रखा है फोटो
यूजर्स को हर महीने 2GB बैकअप डेटा भी दिया जाता है. इसके लिए कोई एडिशनल चार्ज नहीं लगता है। आपको बता दें कि डेली हाई स्पीड 2GB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाएगी । Vodafone Idea के 539 रुपये वाले प्लान में भी डेली 2GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS दिए जाते हैं। इसके अलावा यूजर्स को Binge All Night ऑफर भी मिलता है. इससे आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट डेटा बिना किसी लिमिट के यूज कर सकते हैं. इसके बाकी के बेनिफिट्स ऊपर वाले प्लान जैसे ही हैं।