Romantic love Shayari in hindi: रोमांटिक लव शायरी से करें अपने प्यार का इजहार, बन जाएगी बिगड़ी बात |

Romantic love Shayari in hindi: रोमांटिक लव शायरी से करें अपने प्यार का इजहार, बन जाएगी बिगड़ी बात

love shayari in hindi:

Edited By :  
Modified Date: April 28, 2024 / 04:03 PM IST
,
Published Date: April 28, 2024 4:03 pm IST

Romantic Sayari and Love Sayari in hindi: अगर आप खोज रहे हैं Best Romantic Sayari, Cute Love Sayari, Heart Love Sayari तथा सभी प्रकार की Love Sayari, तो हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं। विभिन्न प्रकार की लव शायरी जिसे आप अपने Love या Crush के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने प्यार को बयां कर सकते हैं।

Best Romantic Sayari, Cute Love Sayari, Heart Love Sayari, Love Sayari

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो

अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुतरिब
अभी हयात का माहौल ख़ुश-गवार नहीं

हम इस कदर दागदार हुए
नज़रो में उनके जुल्म साजदार हुए
खता थी कितनी बड़ी?
मगर बेसबब वो आगदार हुए
रूह तक सींच बैठी है तल्खियां
चलो हम कहीं के तो सुबेदार हुए

वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है

ये अद्भुत सवेरा रोज आए,
सूरज की सुहानी किरणे आए,
और दिन मेरा सुहाना हो जाए।

सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।

हम जुर्म-ए-मोहब्बत की सज़ा पाएँगे तन्हा
जो तुझ से हुई हो वो ख़ता साथ लिए जा

मेरो मन काबू करो, राधा मोहन श्याम।
मे मर ना जाऊ अरे,कष्ट हरत घनश्याम।

निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद

जब भी खुद से थककर हार जाता हूं,
सामने तुम्हारा चेहरा की याद आती है,
तुम्हारी एक मुस्कान से,
सारे दुख दर्द भूल जाता हूं।

लिखना था कि खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त…आंसू हैं कि कलम से पहले ही चल दिए।

झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं

बदलते मौसमों में जिंदगी ऐसे ही चलती है।
गले तक के उफ़ानों की कमी गर्मी में खलती है।।
कभी कश्मीर सी राहें, कभी ये मंदसौर सी,
कहीं पत्थर खिलाती हैं, कहीं बंदूक चलती है।।

इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे

अकड़ अकड़ करते जिन्दगी बीत जाएगी,
न तू मेरा रहेगा ना मै तेरी रहूंगी,
ये दुनिया बदलते देर नहीं लगती,
चल तू ही महान बन जा, मैं छोटी ही रहूंगी।

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।

आगाह अपनी मौत से कोई बशर नहीं
सामान सौ बरस का है पल की ख़बर नहीं।

सामने वाले की नज़र से, क्यों तू तंग है,
बदल गई हैं नज़रें, इसलिए दंग है,
खुद में खुद ही, तू खुद के संग है,
सामने वाले की नज़र से, क्यों तू तंग है।

आँखों की चमक और पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हँसी और मुस्कान हो तुम
इस दिल की धड़कन और मेरी गुमान हो तुम
कैसे बताऊँ मेरी जान हो तुम।

आहिस्ता चल ज़िन्दगी, अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है,
कुछ दर्द मिटाना बाकी है, कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है!!

जो दिल के करीब थे ,वो जबसे दुश्मन हो गए
जमाने में हुए चर्चे ,हम मशहूर हो गए

आँखें न जीने देंगी तेरी बे-वफ़ा मुझे
क्यूँ खिड़कियों से झाँक रही है क़ज़ा मुझे

कोई नफरत कर बैठा मुझसे
और कोई प्यार कर बैठा है
किसी को यकीन नहीं मेरी
और कोई ऐतबार कर बैठा है
कितनी अजीब है ये दुनिया
कोई मिलना नहीं चाहता
और कोई इन्तजार कर बैठा है

हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे,
हम वो नहीं जो तुजसे नाता तोड़ देंगे,
हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुके तो,
अपनी साँसे छोड़ देंगे!!

अब काश मेरे दर्द की कोई दवा न हो
बढ़ता ही जाये ये तो मुसल्सल शिफ़ा न हो
बाग़ों में देखूं टूटे हुए बर्ग ओ बार ही
मेरी नजर बहार की फिर आशना न हो

क़ैस जंगल में अकेला है मुझे जाने दो
ख़ूब गुज़रेगी जो मिल बैठेंगे दीवाने दो

हमको ही क्यों देते हो
प्यार का इल्जाम जरा खुद से
भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो..!

सिर्फ एक सफ़ाह पलटकर उसने,
बीती बातों की दुहाई दी है।
फिर वहीं लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी रिहाई दी है।-गुलज़ार

बैठे-बिठाए हाल-ए-दिल-ज़ार खुल गया
मैं आज उसके सामने बैठकर बेकार खुल गया। -मुनव्वर राणा

रख लो छुपा के किसी
दिल के कोने में यही
तो इश्क है मेरा एक
दूसरे के बाहो में होने में

कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन
जिसको दिल दिया वो हजारी में एक है!

read more: Sarkari Naukri 2024 :असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर निकली भर्ती, डेढ़ लाख तक सैलरी

read more:  Romantic love Shayari in hindi: अपने लव को सुनाएं रोमांटिक शायरी, लव शायरी से बन जाएगी बिगड़ी बात

हिंदी शायरी, लव हिंदी शायरी, रोमांटिक हिंदी शायरी, प्यार वाली हिंदी शायरी, दोस्ती हिंदी शायरी, मो​​​टीवेशनल हिंदी शायरी, शायरी इन हिंदी लव, मोहब्बत की शायरी,Hindi Shayari, Love Hindi Shayari, Romantic Hindi Shayari, Love Hindi Shayari, Friendship Hindi Shayari, Motivational Hindi Shayari, Shayari in Hindi Love, Mohabbat Ki Shayari,