Love shayari in hindi: रोमांटिक शायरी / ROMANTIC SHAYARI – ROMANTIC Shayari वह शायरी होती है जिसको आप अपने प्यार करने वाले पार्टनर को भेज कर अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं। इसलिए हम यह पोस्ट लाये हैं जिसमें आपके लिए ढेर सारे ROMANTIC Shayari, ROMANTIC Shayari Messages, ROMANTIC Shayari Images, ROMANTIC Shayari Status आदि हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते हैं। अगर आप चाहे तो उन्हें अपने प्यारे पार्टनर को भी भेज सकते हैं| यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो
तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही…!!!
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है
किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
के उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ!
निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ्जों को जोड़ने से पहले!
आहिस्ता चल ज़िन्दगी, अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है,
कुछ दर्द मिटाना बाकी है, कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है!!
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है…!
हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे,
हम वो नहीं जो तुजसे नाता तोड़ देंगे,
हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुके तो,
अपनी साँसे छोड़ देंगे!!
जनाजा बहुत भारी होगा,
मेरे सारे अरमां साथ लेकर जो जा रहा हूँ!
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आज़मा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊंगा।
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है!
हमको ही क्यों देते हो
प्यार का इल्जाम जरा खुद से
भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो..!
दर्द से लगाव खुशियों से बैर है,
यूँ समझो हम बर्बाद ऐ मोहब्बत की मूरत है!
इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे
उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे!
आँखो की चमक और पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हँसी और मुस्कान हो तुम
इस दिल की धड़कन और मेरी गुमान हो तुम
कैसे बताऊँ मेरी जान हो तुम
मत हो परेशां बहुत दूर चला जाउंगा तुझसे,
वैसे भी तू तो अब बोर हो गई है मुझसे!
आप और आपकी हर बात
मेरे लिए खास है यही शायद
प्यार का पहला एहसास है
संभलना पड़ता है,
बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता!
कोई नफरत कर बैठा मुझसे
और कोई प्यार कर बैठा है
किसी को यकीन नहीं मेरी
और कोई ऐतबार कर बैठा है
कितनी अजीब है ये दुनिया
कोई मिलना नहीं चाहता
और कोई इन्तजार कर बैठा है
ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम,
हमें सिर्फ है उनसे ना मिलने का गम!
हिम्मत तो नही मुझमें की तुझे तेरे परिवार से छीन लू ,
तुझे मेरे दिल से कोई निकाल दे इतना हक तो मैने खुद को भी नही दिया…!
नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही
मुझ पर सूखती रही और पलके भीगती रही!
वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा…!
उम्र नही थी इश्क करने की,
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे…!!!
कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन
जिसको दिल दिया वो हजारी में एक है
रख लो छुपा के किसी
दिल के कोने में यही
तो इश्क है मेरा एक
दूसरे के बाहो में होने में
तेर बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है!
मोहब्बत में तेरी हम
कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए,
बिन तेरे जरूर मर जायेंगे
तड़प के देख किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इन्तजार क्या होता हैं,
यूँ मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के,
तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता हैं
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
गुज़र गया वो वक़्त
जब तेरी हसरत थी मुझको
अब तू खुदा भी बन जाए
तो भी तेरा सजदा ना करू
इस इश्क में हम भी बदनाम हो गए,
तुझे पाने की चाहत में बेनाम हो गए!
मै अपनी तन्हाइयों में डूबता जा रहा हूँ,
वक्त आगे है और मै पीछे छुटता जा रहा हूँ!
अपनी कलम से
दिल से दिल तक की बात करते हो;
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते
हम से प्यार करते हो!
हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती
अगर आपकी दिल जीतने की
अदा इतनी प्यारी ना होती
मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पी ली मगर बिस्कुट रह गए…!!!
तुम जिंदगी की वो कमी हो,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी…!!!
इस क़दर बेताब हूँ तेरे इंतजार को
तूने तो कुछ भी न समझा मेरे इस बेइंतहां प्यार को
ऐ मेरे मोहब्बत तेरी हरकतें भी लाहजवाब है
न तू मेरी हुई न अपने किसी यार को
ख्वाहिशे तभी मुकल्लम होती है,
जब तलब भी सिद्दत से भरी हो!
अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी…!!!
कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह,
चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह,
अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे,
हम तो हो गए हैं आपके प्यार में फ़ना।
अगर हो इजाजत तेरी वफा
में हम पूरी महफिल सजा देंगे
रूठ ले तू जितना रूठना है मुझसे
फिर भी हम तुझे मना लेंगे
वजह तो पता नहीं लेकिन अब हर टाइम
मन उदास, दिल परेशान और दिमाग खराब रहता है!
read more: स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में दुकान के बाहर फिलिस्तीन का झंडा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
read more: ‘डिजाइन इन इंडिया’ और ‘डिजाइन फॉर द वर्ल्ड’ के सपने को लेकर चलना है: प्रधानमंत्री
Follow us on your favorite platform: