Hindi Love Shayari: Romantic love quotes, lines, beautiful sms for girlfriend and boyfriend |

Hindi Love Shayari: Romantic love quotes, lines, beautiful sms for girlfriend and boyfriend

Edited By :  
Modified Date: October 26, 2023 / 12:57 PM IST
,
Published Date: January 2, 2023 4:08 pm IST

Hindi Love Shayari: यहां हिंदी में 600+ दिल को छू लेने वाली शायरी हैं जिन्हें आप फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर भी पढ़ सकते हैं और अपने प्रियजनों के प्यार को महसूस कर सकते हैं।

Hindi Love Shayari

Love quotes

मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो।

नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।

इसी कश्मकश का नाम मोहब्बत हैं,
आँखों में समंदर हो फिर भी प्यास रहती हैं।

मैं बन जाऊं रेत सनम,,

तुम लहर बन जाना…

भरना मुझे अपनी बाहों में

अपने संग ले जाना..!!

Also Check: Romatic Shayari

सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,

नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,

वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,

खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।

खुलता नहीं है हाल किसी पर कहे बग़ैर,
पर दिल की जान लेते हैं दिलबर कहे बग़ैर।

Romantic love quotes

Romantic shayari

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।

तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,

की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,

बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।

मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,

मैं देखूं आईना और तू नज़र आये,

तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए,

और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,

जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

Love Shayari for Girlfriend

Love shayari hindi

हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये,
तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये.

अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफ़ा भी सीखो,
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती।

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,

और प्यार एक से होता है हजारो से नही।

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,

दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

जान-ए-मन काम तो अच्छा है मोहब्बत लेकिन,
हमको इस काम के अंजाम से डर लगता है।

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,

सब फ़रेब के आईने हैं,

हाथों में तेरा हाथ होने से ही,

मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,

एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है,

अपने भी लगने लगते हैं पराये,

जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है।

जागने की भी, जगाने की भी, आदत हो जाए,
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए।

भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,

जीने को फिर एक सहारा मिला है,

बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,

अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।

IBC24 के WhatsApp Channel से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029Va9nHPgEawdjuFf16O1W