Birthday Shayari in Hindi: Express your love with new Janamdin shayari

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 10:33 AM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 10:33 AM IST

Check our new birthday shayari in hindi and share it with your friends and family. These shayari is written specially by our writers for people who are celebrating Janamdin shayari. Wish your friends happy birthday share these shayaris with your friends and family.

Birthday Shayari in Hindi

तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए,
जो मांगा है तुमने रब से वो तुमको मिल जाए,
जन्मदिन की शुभकामनाएं

यही दुआ करते हैं खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,
जन्मदिन पर मिले हजार खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम ना हो…!!!

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहां भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा.
जन्मदिन मुबारक हो।

माँ की दुआ न बाप की शफ़क़त का साया है
आज अपने साथ अपना जनम दिन मनाया है

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को

ये फूल ये तोहफे ये खास दिन मुबारक हो,
मेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो…!!!

नये प्रभात का सुरक्षित आंचल भरा मिले यश वैभव से
विस्मृत हों सब गम अतीत के जो देखें हों शैशव से
जन्मदिन की शुभकामनाएं

हसीन चेहरे की ताबिंदगी मुबारक हो
तुझे ये साल-गिरह की ख़ुशी मुबारक हो

आज ही के दिन…
एक चांद उतर के आया था…
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
आज एक नूर बनाया था।
जन्मदिन मुबारक हो