रायपुर। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 ने खबरों के साथ-साथ सामाजिक सरोकार को हमेशा से प्रमुखता दी है। समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित करता रहा है। इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ की प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित करने शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर में किया है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उन्होंने प्रदेश की 25 महिलाओं को शक्ति सम्मान प्रदान किया। सम्मान प्राप्त करने वालों में रायपुर की श्रेया कोठारी भी शामिल है। तो चलिए जानते हैं कि कौन है श्रेया कोठारी..
रायपुर की रहने वाली है श्रेया कोठारी ने किंग्सटन यूनिवर्सिटी से इंटीरियर आर्किटेक्चर में B.Des की डिग्री हासिल की है। पारिवारिक पृष्ठभूमि व्यापारिक होने का के कारण श्रेया ने भी अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद खुद का व्यवसाय शुरू करने का निर्णय लिया। श्रेया ने ऑप्टिकल्स यानी चश्मे के व्यापार से अपनी शुरुआत की। रायपुर में आईनेत्रा नाम से एक स्टोर शुरू किया, जिसमें देश-विदेश के तमाम बड़े ब्रांड के ऑप्टिकल्स और लेंसेस की रेंज उपलब्ध कराई। अपने बिजनेस कौशल के चलते श्रेया ने धीरे-धीरे एक स्टोर से बढ़कर आज तीन स्टोर तक अपने व्यापार को फैला लिया है। वह तीन स्टोर में 15 लोगों की टीम को लीड कर रही है। अपने बिजनेस एक्सपेंशन के तहत श्रेया कोठारी ने आईनेत्रा की अब फ्रेंचाइजी मॉड्यूल पर भी फोकस किया है जिसके चलते आने वाले समय में और भी स्टोर्स न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि देश के अलग-अलग शहरों में भी खोलने की तैयारी है । भले ही श्रेया कोठारी ने अपने दम पर व्यापार शुरू किया हो लेकिन अपने परिवार से वह लगातार मार्गदर्शन लेती रहती है, जो पिछले कई वर्षों से अलग-अलग व्यापार में सक्रिय हैं ।