IBC24 Shakti Samman 2025: नाबालिग रहते हुए रवीना टंडन ने अडॉप्ट किए थे दो बच्चे? आखिर क्यों.. एक्ट्रेस ने आईबीसी24 के मंच पर बताई वजह |

IBC24 Shakti Samman 2025: नाबालिग रहते हुए रवीना टंडन ने अडॉप्ट किए थे दो बच्चे? आखिर क्यों.. एक्ट्रेस ने आईबीसी24 के मंच पर बताई वजह

Raveena tandan on IBC24 Shakti Samman 2025: उन्होंने अंडरएज में ही दो बच्चियों को एडॉप्ट कर लिया था आखिर इस बात की वजह क्या थी और ऐसा करने की प्रेरणा कहां से मिली? क्यों कि आज भी इस तरह के निर्णय लेने में बच्चियां काफी झिझक महसूस करती हैं।

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2025 / 09:25 PM IST
,
Published Date: March 19, 2025 7:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आईबीसी 24 के मंच पर रवीना टंडन
  • मंच पर बताई दो ​बच्चियों को गोद लेने की कहानी

रायपुर: IBC24 Shakti Samman 2025, आईबीसी 24 के खास कार्यक्रम शक्ति सम्मान में आज अभिनेत्री रवीना टंडन शामिल हुईं। उन्होंने अलग अलग क्षेत्रों विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को ​शक्ति सम्मान 2025 से सम्मानित किया। इस दौरान आईबीसी24 के एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल से बात करते हुए रवीना ने अपने जीवन के कई अनुभवों को साझा किया। इस प्रश्न के जवाब में कि उन्होंने अंडरएज में ही दो बच्चियों को एडॉप्ट कर लिया था आखिर इस बात की वजह क्या थी और ऐसा करने की प्रेरणा कहां से मिली? क्यों कि आज भी इस तरह के निर्णय लेने में बच्चियां काफी झिझक महसूस करती हैं।

read more: IBC24 Shakti Samman 2025: बालिका साक्षरता कार्यक्रम को प्राथमिकता देने वाली प्रियंका त्रिपाठी को IBC24 ने किया सम्मानित, 15 वर्षों से है शिक्षण-प्रशासनिक का अनुभव

IBC24 Shakti Samman 2025, इस मामले में रवीना टंडन ने आईबीसी 24 के मंच पर बात करते हुए कहा कि इस बात की प्रेरणा मुझे अपने मां से मिली। क्योंकि वह बहुत सारे एनजीओ और चैरिटी कार्यक्रम के लिए काम करती थीं, तो मैंने वहां से सीखा था, रवीना टंडन ने कहा कि जब हमने एक ऐसा मौका पाया, तो ऐसा किया। यह दो बच्चियों थी मेरे सामने पैदा हुई थी क्योंकि मेरे कजन की बच्चियां थी लेकिन मैं नाबालिग थी ऐसी स्थिति में मैं उन्हें अडॉप्ट नहीं कर सकती थी, तो ऐसी कंडीशन में मेरी मां उनकी लीगल गार्जियन बनी और जैसे ही मैं 21 साल की एज में पहुंची उन दोनों बच्चियों को मैं अपने घर ले आई।

read more: IBC24 Shakti Samman 2025: हमेशा महिलाओं के ​अधिकारों के लिए उठाई आवाज, राजनीति में भी सक्रिय है शारदा सोना, अब ‘शक्ति सम्मान’ से हुई सम्मानित 

रवीना टंडन ने और भी कई मुद्दों पर बात की। रवीना टंडन ने कहा कि जो लड़कियां एक्ट्रेस बनना चाहती हैं, उनको भी यह समझ लेना चाहिए कि काम सब जगह आपको करना पड़ेगा। उन्होंने कहा मैंने तो 49 डिग्री टेंपरेचर पर भी काम किया है। सेट पर भारी भरकम ड्रेस अप में काम करना आसान नहीं होता। आपको किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आपको हंड्रेड परसेंट देना पड़ता है तभी आप उसे फील्ड में सफल होते हैं।

read more: Lado Protsahan Yojana: इस योजना के तहत अब बेटी को जन्म से लेकर 21 साल तक मिलेंगे इतने लाख रुपए, आवेदन के लिए ये दस्तावेज होंगे जरूरी

IBC24 Shakti Samman 2025, वहीं रवीना टंडन ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के बारे में बहुत कुछ सुना है, जैसे कि यहां एक मैन मेड सफारी बना है, उसे भी देखने की मेरी इच्छा है, दूसरा जो इंद्रावती पार्क है टाइगर रिजर्व पार्क है, अचानक मार है उनके बारे में भी मैंने सुना है, वह सब घूमने की जगह हैं तो मैं वास्तव में छत्तीसगढ़ में बहुत सारी जगह पर घूमना चाहती हूं, चित्रकूट वॉटरफॉल्स भी हैं, बहुत सारे स्थान मेरे विशलिस्ट में हैं और मैं बहुत जल्द ही छत्तीसगढ़ जाकर इन जगहों पर भ्रमण करूंगी। रवीना टंडन ने शक्ति सम्मान में आमंत्रित करने के लिए आईबीसी24 को आभार जताया।

read more: IBC24 Shakti Samman 2025: शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए सराही गई प्रिंसिपल डॉ अर्चना.. नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित