IBC24 Shakti Samman 2024: रायपुर। IBC24 हमेशा से न्यूज के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के लिए भी कार्य करता रहा है। इसी कड़ी में आज हम ऐसी महिलाओं को सम्मानित करने जा रहे हैं, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर काम किया है। इन महिलाओं में एक नाम है उषा अशोक अग्रवाल का, जिन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी द्वारा IBC24 के शक्ति सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है।
सरगुजा जिले के प्रतापगढ़ में रहने वाली उषा न सिर्फ पारिवारिक दायित्वो का बखूबी निर्वहन करती आ रही हैं बल्कि समाजिक क्षेत्र में भी इनकी उपलब्धियां काबिले तारीफ रही है। उषा अशोक अग्रवाल ने पति और पारिवारिक साथ से सामाजिक क्षेत्र में भी काम करने का बीड़ा उठाया, फिर चाहे वो पहाड़ी कोरवा परिवार को आर्थिक व राशन की सहायता हो या फिर भोग भंडारे का आयोजन। इनके कुलदेवी मंदिर में आज भी वर्ष में 2 बार भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है।
उषा ने मैनपाट ब्लाक के जामझारिया शासकीय स्कूल को गोद लिया हुआ है, जहां सालों से बच्चों को उनके आवश्यकता के अनुसार सामग्री का वितरण किया जाता है। आज के जमाने में जहां एक एक इंच जमीन के लिए लोग जान के दुश्मन बन जाते है तो वहीं इनके परिवार के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर सीतापुर के लिए 55 डिसमिल जमीन दान दिया गया है। इसके अलावा शांतिपारा के दिव्यांग स्कूल में आज भी इनके द्वारा गर्म भोजन और आवश्यकता अनुसार सामग्री का वितरण किया जाता है।
IBC24 Shakti Samman 2024: उषा ने गांव में पैसे के अभाव में गरीब बच्चियों के शादी में आने वाली अड़चनों को करीब से देखा है। ऐसे में इस समस्या से निजाद दिलाने के लिए इनके द्वारा गरीब परिवार को 5100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली उषा बाहर से लेकर घर तक अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाती है। ऐसे में सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर आईबीसी 24 द्वारा इन्हें नारी रत्न सम्मान देते हुए हम गौरान्वित हो रहे है।