IBC24 Shakti Samman 2024: रायपुर। IBC24 हमेशा से न्यूज के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के लिए भी कार्य करता रहा है। इसी कड़ी में आज हम ऐसी महिलाओं को सम्मानित करने जा रहे हैं, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर काम किया है। इन महिलाओं में एक नाम है महासमुंद की डॉ. भारती अग्रवाल, जिन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी द्वारा IBC24 के शक्ति सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण का नायाब मिसाल महासमुंद जिले मे देखने को मिलता है। यह महिला सशक्तिकरण की मिसाल अगर सेवा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे हो तो मामला काबिले गौर हो जाता है। जी हां, हम बात कर रहे है डाक्टर भारती अग्रवाल की। चिकित्सक की डिग्री लेने के बाद जहां युवाओं का सपना महानगरों मे काम करने का होता है। वहीं, डॉक्टर भारती अग्रवाल ने गरीब – मजबूरों की सेवा करने के लिए दूरस्थ ग्रामीण अंचल को अपना मंजिल बनाया और अपने पेशे को सेवा का माध्यम बनाया।
उड़ीसा सीमा के निकट बसना नगर के अग्रवाल नर्सिंग होम की डाक्टर भारती अग्रवाल ने एमबीबीएस, डीजीओ एवं FMAS का पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद अपने डाक्टर सास – ससुर एवं डाक्टर पति के साथ बसना अंचल के ग्रामीणों के लिए वह स्वास्थ्य सुविधाए मुहैय्या कराने लगी, जिसके लिए ग्रामीणों को रायपुर सहित अन्य महानगरों में जाना पड़ता था। आज के समय मे बसना अंचल के ग्रामीणों को उनके घर के पास में ही दर्द रहित नार्मल डिलीवरी, सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा प्रसव, उच्च एवं कम जोखिम वाले गर्भावस्था की देखभाल, हार्मोंस की समस्याओं का इलाज, बच्चेदानी का दूरबीन द्वारा ऑपरेशन, बच्चेदानी व अंडेदानी मे गांठ के इलाज की सुविधाएं मिल रही हैं।
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाक्टर भारती अग्रवाल जो बांझपन एवं महामारी के इलाज मे विशेषज्ञता के साथ परिवार सहित सेवा दे रही हैं, उनका एवं उनके अग्रवाल नर्सिंग होम के मूलमंत्र को यह लाइने व्यक्त करती है – ” स्वस्थ प्रेग्नेंसी से स्वस्थ शिशु के जन्म और शिशु के सही विकास के साथ किशोर बनने तक हम रहते है, हर कदम आप के साथ।