IBC24 Shakti Samman 2025| Photo Credit: IBC24
IBC24 Shakti Samman 2025: रायपुर। 16 सालों से खबरों के प्रति जवाबदेही के साथ-साथ अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते आ रहे प्रदेश का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल आईबीसी 24 ने एक बार फिर अपने सामाजिक सरोकारों को निभाया है । आईबीसी 24 ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाली 23 विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया है। आईबीसी 24 के एडिटर इन चीफ़ रविकांत मित्तल और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन के हाथों इन महिलाओं को IBC24 के शक्ति सम्मान 2025 से नवाजा गया।
डॉ. नम्रता सिरमौर प्रसूति स्पेशलिस्टऔर लेप्रोस्कोपिक सर्जन हैं। इन्हें 15 साल का अनुभव है। नि:संतान दंपति के लिए डॉ. नम्रता सिरमौर देवतुल्य साबित हो रही हैं। इनकी मदद ये कई नि:संतान दंपतियों के चेहरों पर मुस्कान लौटी है।
डॉ. नम्रता सिरमौर के कुशल उपचार और मार्गदर्शन से कई दंपतियों को संतान सुख प्राप्त हुआ है, जिससे उनके चेहरों पर खुशी और मुस्कान लौट आई है। उनकी सहायता से लोग नए जीवन की शुरुआत कर पाते हैं, जो उन्हें जीवनभर का सुख और संतोष देता है।