IBC24 Shakti Samman 2025

IBC24 Shakti Samman 2025: कई स्वास्थ्य संबंधी अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण में पारंगत डॉ. मौमिता बसाक को मिला शक्ति सम्मान, कई कला विधाओं में मिल चुका है पुरस्कार

IBC24 Shakti Samman 2025: कई स्वास्थ्य संबंधी अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण में पारंगत डॉ. मौमिता बसाक को मिला शक्ति सम्मान, कई कला विधाओं में मिल चुका है पुरस्कार

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2025 / 07:03 PM IST
,
Published Date: March 19, 2025 7:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IBC24 शक्ति सम्मान 2025 का आयोजन किया है।
  • इस भव्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की 23 विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया।
  • चिकित्सा अधिकारी डॉ. मौमिता बसाक को भी IBC24 शक्ति सम्मान मिला ।

रायपुर। IBC24 Shakti Samman 2025: बीते 16 वर्षों से खबरों के प्रति जवाबदेही निभाने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी अहम भूमिका निभाने वाला प्रदेश का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल IBC24 एक बार फिर अपनी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए IBC24 शक्ति सम्मान 2025 का आयोजन किया। इस भव्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की 23 विशिष्ट महिलाओं को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

Read More: IBC24 Shakti Samman 2025: कृषक परिवार से तालुक रखने वाली बेटी ने बढ़ाया परिवार का मान, चिकित्सा क्षेत्र में दी उतकृष्ट मेडिकल सेवा

इस सम्मान समारोह में IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रवीना टंडन ने इन सशक्त महिलाओं को सम्मानित किया। यह सम्मान उन महिलाओं को दिया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य कर समाज में एक मिसाल कायम की है।

डॉ. मौमिता बसाक को मिला शक्ति सम्मान

स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक संजीवनी, डॉ. मौमिता बसाक ने अपने समर्पण और विशेषज्ञता से समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे भगत सिंह वार्ड, जगदलपुर में चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं, जहाँ उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और संवेदनशीलता से अनगिनत मरीजों की मदद की है।

Read More: IBC24 Shakti Samman 2025: महिला स्वास्थ्य के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है डॉ. वेरोनिका आइरीन यूएल, एक्ट्रेस रवीना टंडन ने किया ​सम्मानित

IBC24 Shakti Samman 2025: इसके साथ ही स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं में उनकी गहरी समझ और अनुभव के कारण उन्हें कई अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिला है। इसके अलावा डॉ. मौमिता बसाक एक बहुआयामी प्रतिभा की धनी हैं। उनकी कला में भी गहरी रुचि और अभिरुचि है, जिससे वे कई कला विधाओं में पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं।

 

आईबीसी 24 शक्ति सम्मान 2025 क्या है?

आईबीसी 24 शक्ति सम्मान 2025 एक सम्मान समारोह है, जिसमें छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की 23 विशिष्ट महिलाओं को उनके क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता है। इस कार्यक्रम का आयोजन आईबीसी 24 न्यूज़ चैनल द्वारा किया जाता है।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कौन थी?

इस समारोह की मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन रही।

आईबीसी 24 शक्ति सम्मान 2025 का आयोजन कब हुआ था?

आईबीसी 24 शक्ति सम्मान 2025 का आयोजन आज यानी 19 मार्च को किया गया , जिसमें छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की 23 महिलाओं को उनके समाज के प्रति योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

डॉ. मौमिता बसाक को आईबीसी 24 शक्ति सम्मान 2025 में क्यों सम्मानित किया गया?

स्वास्थ्य से जुड़ी सजग प्रहरी, कई स्वास्थ्य संबंधी अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण में पारंगत, कला की कई विधाओँ में पुरूस्कृत बहुआयामी प्रतिभा की धनी है जिस वजह से उन्हें सम्मानित किया गया है।