IBC24 Shakti Samman 2025
रायपुर: IBC24 Shakti Samman 2025 IBC24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल हमेशा से खबरों के साथ-साथ समाजिक सरोकारों को भी अहमियत देता आया है। समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है, जिनमें विभिन्न प्रतिभाएं सम्मानित होती है। इसी कड़ी में IBC24 ने बुधवार को प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित करने शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर में किया है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उन्होंने प्रदेश की 23 महिलाओं को शक्ति सम्मान किया। सम्मान प्राप्त करने वालों में (शिक्षाविद) डॉ. चार्मी दावड़ा भी शामिल हुई। उन्होंने बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी है।
IBC24 Shakti Samman 2025 डॉ. चार्मी दावड़ा, श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर और केंद्र की दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की संचालक, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने न केवल 2000 से अधिक बालिकाओं और बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की है, बल्कि 500 से अधिक विद्यार्थियों को पूरे भारत में रोजगार दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
डॉ. दावड़ा ने अपनी योजना के तहत उन बच्चों और बालिकाओं को शिक्षा देने के लिए विभिन्न पहल की हैं जिन्हें मुख्यधारा की शिक्षा से बाहर रखा गया था। उनकी प्रतिबद्धता और निरंतर प्रयासों से, इन बच्चों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिली, बल्कि उन्होंने जीवन में सफलता की नई ऊँचाइयों को भी छुआ।