TMKOC Latest Episode Update : आखिर कहां गए चंपक चाचा? अभी तक नहीं कोई अता-पता, अय्यर ने जताई ऐसी आशंका

TMKOC Latest Episode Update : आखिर कहां गए चंपक चाचा? अभी तक नहीं कोई अता-पता, अय्यर ने जताई ऐसी आशंका |

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 11:36 AM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 04:16 PM IST

TMKOC Latest Episode Update : सोनी सब चैनल का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जो पूरे देश में देखे जाने वाला सबसे पसंदीदा शो है। बच्चे से लेकर बूढ़ों तक सभी इस शो के दीवाने हैं। ये शो अपनी बेहतरीन कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि चंपक चाचा उड़ते-उड़ते गायब जाएंगे, कहीं भी दिखाई नहीं देंगे। चालू पांडे, जेठालाल को अश्वासन देंगे कि उन्होंने मुंबई की पूरी पुलिस टीम को बापूजी को ढूढने में लगा दिया हैं, जिसके बाद सब लोग गोकुलधाम लौट जाते हैं।

 

Read More : Anupama written updates 10 January 2025 : सीरियल ‘अनुपमा’ में आया चौंकाने वाला ट्विस्ट,इस एक्ट्रेस की हुई धांसू एंट्री, जानें अब क्या होगा आगे..

 

गोकुलधाम में हुई सुंदरलाल की एंट्री

इन सभी के चलते गोकुलधाम में जेठालाल का शाला सुंदर पहुंच जाएगा और कहेगा मैं आप लोगो के साथ होता तो बापूजी कभी नहीं उड़ते। मैं उन्हें उड़ने से बचा लेता। तभी जेठालाल पूछेंगे कि तुझे कैसे पता चला कि बापू जी उड़ गये हैं। सुंदर बताएगा कि रीटा रिपोर्टर की खबर देखकर इस घटना के बारे में पता चला। अब देखना होगा कि आगे बापूजी को बचाने के लिए कौन से नये ट्विस्ट, हंगामा देखने को मिलेगा।

 

कैसा था पिछला एपिसोड?

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि नए साल की पार्टी के दौरान चंपक चाचा हवा में उड़ जाते हैं। बापूजी हवा और गुब्बारों की वजह से मुंबई की ऊंची इमारतों के बीच उड़ते चले जाते हैं। जेठालाल से लेकर टप्पू सेना तक सभी उनका पीछा करते हैं। जेठालाल स्पेक्टर चालू पांडे को पूरी घटना के बारे में बताते हैं और चालू पांडे भी अपने पुलिस टीम के साथ बापू जी को ढूढने में मदद करते हैं।

 

इधर रीटा रिपोर्टर पूरे देश को ब्रेकिंग न्यूज में चाचाजी को गुब्बारों से लटका हुआ कैमरे पर दिखाती है। वह आसमान में उड़ते जा रहे हैं और सभी से मदद मांग रहे हैं। तभी गुब्बारा समंदर की तरफ जाने लगता हैं। तभी चंपक चाचा के ऊपर से हेलीकॉप्टर निकलता हैं जिससे वो डर जाते हैं। फिर अचानक चंपक चाचा दिखाई देना बंद हो जाते हैं। जेठालाल परेशान होने लगता हैं। तभी अय्यर कहता हैं कि चंपक चाचा उड़ते-उड़ते संमुदर के पास दुबई, कतर अन्य जगहों में भी जा सकते हैं। जिसके बाद जेठालाल की चिंता बढ़ जाती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

"TMKOC" के नवीनतम एपिसोड में क्या हुआ?

"TMKOC" के नवीनतम एपिसोड में कई मजेदार घटनाएँ घटित हो रही हैं। हाल ही में एपिसोड में गोकुलधामवासियों के बीच हंसी-ठहाके और नए हास्य दृश्य देखने को मिले, जो दर्शकों को खूब मनोरंजन प्रदान कर रहे हैं।

क्या "TMKOC" शो में कोई नया किरदार आया है?

हां, "TMKOC" में समय-समय पर नए किरदार जुड़ते रहते हैं। हाल ही में कुछ नए पात्र शो में आए हैं, जो गोकुलधाम के निवासियों के साथ हास्य और दिलचस्प ट्विस्ट लेकर आए हैं।

"TMKOC" में चंपक चाचा का किरदार क्यों खास था?

चंपक चाचा का किरदार हमेशा गोकुलधाम के परिवार में हंसी और खुशियां लाने वाला था। उनका मासूमियत से भरा व्यवहार और मजेदार अंदाज दर्शकों को हमेशा पसंद आया, जिससे वे शो का अहम हिस्सा बने रहे।

क्या "TMKOC" के आने वाले एपिसोड में कोई नया रोमांचक घटनाक्रम होगा?

हां, "TMKOC" के आने वाले एपिसोड में और भी रोमांचक घटनाक्रम और मजेदार सिचुएशंस देखने को मिल सकती हैं। गोकुलधामवासी हमेशा नई और मजेदार स्थितियों में फंसते हैं, जिनसे शो और भी दिलचस्प हो जाता है।