Anupama written updates 12 January 2025 : सीरियल ‘अनुपमा’ में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री.. निभाएंगे ये दमदार किरदार, आगे की कहानी में होगा डबल धमाल

Anupama written updates 12 January 2025 : सीरियल 'अनुपमा' में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री.. निभाएंगे ये दमदार किरदार

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 12:50 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 12:50 PM IST

Anupama written updates 12 January 2025 : मुंबई। स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कहानी मजेदार होती जा रही है। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इस शो में प्रेम की मां के घर या यू कहे कोठारी परिवार में एक फक्शन होगा ,जिसकी कैटरिंग अनुपमा को मिलती हैं।

 

Read More : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : जेल से बाहर आई विद्या, क्या अरमान लेगा अभिरा से बदला? बड़ी ही दिलचस्प होगी कहानी..

 

आपको बता दें कि एक तरफ जहां अनुपमा की प्रेम की दादी से जोर दार बहस होती हैं वही कोठरी परिवार से अनुपमा को कैटरिंग का काम मिलता हैं। और फिर प्रेम की मां अनुपमा को बताएंगी कि उनके सास को सब प्रापर तारीके से चाहिए होता हैं। एक भी गलती हुई तो वो बहुत नाराज होती हैं। तो आप इस बात को याद रखिएगा। तब अनुपमा कहेंगी की आप टेंशन मत लीजिए। मुझे पता हैं सास कैसी होती हैं। मैं सब अच्छे से करूंगी।

कैसा था पिछला एपिसोड

पिछले एपिसोड में टीवी सीरियल अनुपमा में, प्रेम की मां से अनुपमा मिलती हैं और उनसे कहती हैं मेरा दिल कह रहा हैं आपका बेटा आपको जरुर मिलेगा। मैं जानती हूं औलद खोने का दर्द क्या होता हैं। फिर बताती हैं। मेरी बेटी भी गायब हो गई थी फिर 8 साल इंतजार करने के बाद मिली हैं। इतने में राही वहां आती हैं। अनुपमा प्रेम की मां से बताती हैं ये मेरी बेटी हैं। साथ ही कहती इसको जब से इसका प्रेम मिला हैं तब से और खूबसूरत हो गई है। फिर प्रेम की मां राही को चुनरी देती हैं कहती है तुम और तु्म्हारे प्रेम की रक्षा करे भगवान, फिर अनुपमा भंडारे का प्रसाद देती है जो उनको बहुत टेस्टी लगता हैं, वो अनुपमा के बनाये प्रसाद की तारीफ करती हैं।

राही उनसे बताती हैं मां कैटरिंग का काम भी करती हैं। फिर प्रेम की मां वहां से चली जाती हैं। और जैसे ही वो वहां से निकलेगी दूसरी ओर से उनका बेटा प्रेम आता हैं, दोनों एक दूसरे को नही देख पाते। फिर राही वो चुनरी प्रेम को देती हैं। प्रेम को चुनरी लेते ही अपनेपन का अहसास होता है।

वही आगे शो में प्रेम की मां के बाद अब दादी की एंट्री होती हैं। आगे देखने को मिलेगा जब अनुपमा मंदिर जा रही होती हैं, तभी एक कार तेजी से धक्का मारते हुए निकलती। और अनुपमा को बहुत गुस्सा आ जाता है। अनुपमा आवाज देकर उस कार वाले को रोकती हैं और माफी मांगने को कहती हैं। लेकिन उसमें बैठी औरत औरत माफी मांगने की जगह नोटो की गड्डी निकाल कर देने लगती हैं, इससे अनुपमा का गुस्सा बढ़ जाता हैं। अनुपमा अपने बैग से एक का सिक्का निकालती हैं और उस औरत के हाथ में रख कर कहती हैं ये लो अब ये हो गए एक लाख एक रुपये जो मैं आपको देती हूं। आपको बता दें ये औरत कोई और नही बल्कि प्रेम की दादी होती है। इस बात से अनुपमा अंजान हैं, अब आगे कहानी क्या मोड़ लेगी ये देखना दिलचस्प होगा।

'Anupama written updates 12 January 2025' में आगे क्या होगा?

आने वाले एपिसोड्स में प्रेम की मां के घर एक फंक्शन होगा, जिसमें अनुपमा को कैटरिंग का काम मिलता है। वहीं, अनुपमा प्रेम की मां से मिलकर उनसे कहती हैं कि वो उसकी सास को खुश करने के लिए पूरी मेहनत करेंगी। साथ ही, अनुपमा और प्रेम की दादी के बीच एक दिलचस्प मुलाकात देखने को मिलेगी।

क्या प्रेम की मां और अनुपमा के बीच कोई झगड़ा होगा?

हां, प्रेम की मां और अनुपमा के बीच एक बहस होती है, लेकिन अनुपमा उन्हें विश्वास दिलाती है कि वह सब कुछ ठीक से संभाल लेंगी। हालांकि, प्रेम की मां ने अनुपमा को अपनी सास के बारे में चेतावनी दी है कि वह बहुत सख्त हैं।

क्या प्रेम की दादी अनुपमा से नाराज हो जाएंगी?

प्रेम की दादी के बारे में अभी कोई पक्का संकेत नहीं मिला है, लेकिन अगले एपिसोड में अनुपमा और उनकी मुलाकात के दौरान एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिल सकता है। अनुपमा और दादी के बीच एक गुस्से भरी मुलाकात हो सकती है, जब अनुपमा उनसे माफी मांगने की जगह पैसे देने की कोशिश करती हैं।

Anupama written updates 12 January 2025' में अनुपमा का भंडारा प्रसाद क्यों खास है?

अनुपमा का भंडारा प्रसाद प्रेम की मां को बहुत स्वादिष्ट लगता है। यह सीन दर्शाता है कि अनुपमा की मेहनत और प्यार से बनाया गया खाना लोगों के दिलों में जगह बना रहा है।