Anupama Written Update 8 March/ Image Credit: Hotstar
मुंबई: Anupama Written Update 8 March: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा। अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड राही और प्रेम की शादी में हुए तमाशों के नाम रहेगा। बहुत ही नाटकीय अंदाज में शाह परिवार राही की एंट्री करवाएगा। इस बीच जब बात शगुन देने की आएगी तो प्रेम की जगह पराग कोठारी QR कोड स्कैन करने के लिए हाथ बढ़ा देगा। इतना ही नहीं पराग कोठारी सभी को एक-एक लाख रुपये शगुन देने को कहेगा जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा और सभी का चेहरा उतर जाएगा। इसके बाद बच्चे पराग से करेंगे कि, उन्हें पैसे नहीं चहिए, वो सिर्फ मस्ती कर रहे थे, लेकिन बात शगुन पर आ जाएगी तो अंश एक सुझाव देगा।
Anupama Written Update 8 March: सुझाव देते हुए अंश कहेगा कि, शगुन तो आपको देना ही है तो आप हमें ग्यारह-ग्यारह सौ रुपए हमें दे दीजिए। इतना काफी रहेगा। वहीं दूसरी तरफ राही और प्रेम एक दूसरे को देखकर सम्मोहित रह जाएंगे। शादी की रश्मों के बीच जुटे चुराने की तैयारी होगी और शाह परिवार से ईशानी और कोठारी परिवार से राजा जूते चुराने पहुंचेगा, लेकिन जब दोनों जूते चुराने से पहले बातें कर रहे होंगे तभी बीच में चुपचाप कोई और जूते गायब कर देगा। जूते न मिलने से दोनों शॉक्ड रह जाएंगे। शादी के दौरान एक तरफ जहां प्रार्थना अंश की बार-बार मदद कर रही होगी, वहीं अंश भी मौके-बेमौके उसकी हेल्प कर रहा होगा।
Anupama Written Update 8 March: एपिसोड जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे ड्रामा और बढ़ते जाएगा। गौतम जब प्रार्थना और अंश को इस तरह बार-बार साथ में काम करते देखेगा तो उसे लगेगा कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। इसके बाद जब प्रार्थना रूम में जाएगी तब गौतम उसे पकड़ लेगा और उसपर कुछ घटिया इंजाम लगाएगा। गौतम उससे कहेगा कि, पैर में चोट होने के बावजूद उछल-उछलकर शादी में नाच रही है और बार-बार उस अंश के चक्कर लगा रही है। चल क्या रहा है। गौतम की घटिया बातें सुनकर प्रार्थना से रहा नहीं जाएगा और वह भी उसे जवाब देना शुरू कर देगी। वह गौतम को धक्का देगी और तब वह और ज्यादा भड़क जाएगा। गौतम प्रार्थना का हाथ मरोड़कर उसे अब्यूज करेगा तो इसी बीच अंश वहां पहुंच जाएगा।
Anupama Written Update 8 March: इसके बाद जब अंश देखेगा कि, गौतम प्रार्थना के साथ बदतमीजी कर रहा है, तो उसे रोकने जाएगा, लेकिन तब गौतम और भी घटिया तंज कसना शुरू कर देगा। बात इतनी बिगड़ जाएगी कि, हाथापाई तक पहुंच जाएगा और इसी बीच गौतम जोर से अंश को लात मारेगा। ठीक इसी वक्त पर अनुपमा वहां पहुंच जाएगी और तब अंश उसे पूरी बात बताएगा कि, कैसे गौतम अपनी पत्नी को मारता-पीटता है और अभी भी यह उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था, जब उसने रोका तो यह मारपीट करने लगा। अनुपमा को यह मौका बिलकुल ठीक लगेगा और उसे सारी पुरानी बातें याद आ जाएंगी।