Anupama 23 March 2025 Written Update: जेल से भागेगा राघव, अनुपमा को जेल में मिलेगी डायरी, शो का अपकमिंग एपिसोड होगा धमाकेदार

Anupama 23 March 2025 Written Update: डायरेक्टर राजन शाही के फेमस टीवी शो 'अनुपमा' में आए दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है।

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 12:22 PM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 12:22 PM IST
Anupama 23 March 2025 Written Update/ Image Credit: scringraph youtube Starplus

Anupama 23 March 2025 Written Update/ Image Credit: scringraph youtube Starplus

HIGHLIGHTS
  • डायरेक्टर राजन शाही के फेमस टीवी शो 'अनुपमा' में आए दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है।
  • एक तरफ जहां प्रेम और राही ने कोठारी परिवार से अलग होकर अपना अलग घर बना लिया है।
  • दूसरी ओर अनुपमा जेल में राघव से मिलने के बाद से सहम गई है।

नई दिल्ली: Anupama 23 March 2025 Written Update: डायरेक्टर राजन शाही के फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ में आए दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां प्रेम और राही ने कोठारी परिवार से अलग होकर अपना अलग घर बना लिया है, तो वहीं दूसरी ओर अनुपमा जेल में राघव से मिलने के बाद से सहम गई है। अब अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। शो के अपकमिंग एपिसोड में एक नया ट्विस्ट आने वाला है।

रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, प्रेम और राही अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे, जिसमें शाह परिवार और कोठारी परिवार के बच्चे उनकी हेल्प करते दिखेंगे। एक तरफ जहां प्रेम और राही के घर में हंसी-मजाक का माहौल चल रहा होगा तो दूसरी ओर अंश प्रार्थना को खरी खोटी सुनाएगा और कहेगा कि वह क्यों गौतम को बचाने की कोशिश कर रही है। जब सब अपने घर वापस चले जाएंगे तो प्रेम और राही शॉवर में रोमांस करते हुए भी दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: IPL 2025, SRH vs RR: आज हैदराबाद-राजस्थान की होगी भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी? यहां जानिए पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े 

अनुपमा को जेल में मिलेगी राघव की डायरी

Anupama 23 March 2025 Written Update:  उधर शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अनुपमा को सेंट्रल जेल में राघव की डायरी मिलेगी और वह उसकी हैंडराइटिंग और शायरी की तारीफ करेगी। अनुपमा शायरी में छुपे दर्द को भी महसूस करेगी। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा सपने में देखेगी कि राघव हथौड़ा लेकर उसे मारने की कोशिश कर रहा है, जिससे वह बुरी तरह से डर जाएगी। ऐसा सपना देखकर अनुपमा बुरी तरह से डर जाएगी और घबराकर नींद से उठेगी और सोचेगी कि आखिर उसने ऐसा सपना क्यों देखा? क्या श्रीनाथ जी उसे कोई इशारा दे रहे हैं?

अनुपमा जब सेंट्रल जेल जाएगी तो उसे जेलर बताएगा कि राघव भी इस प्ले में हिस्सा रहा ले रहा है और उसके म्यूजिक स्किल्स बहुत अच्छे हैं। राघव अनुपमा पर तंज कसेगा और कहेगा कि जेलर ने उसे धमकी दी है और इसलिए वह इसमें भाग ले रहा है। राघव ये भी कहेगा कि अब अनुपमा की वजह से ही वह जेल से जल्दी रिहा होगा।

यह भी पढ़ें: Nitish Kumar Iftar Party: विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार से नाराज हुआ मुस्लिम संगठन! ठुकरा दिया ‘इफ्तार पार्टी’ का निमंत्रण, जानें वजह 

जेल से भागेगा राघव

Anupama 23 March 2025 Written Update:  इसके बाद ख्याती वॉचमैन से कहेगी कि, वह देखकर आए कि प्रेम और राही को कोई तकलीफ तो नहीं है? हालांकि पराग वॉचमैन को मना कर देगा। इसके बाद ख्याती उसे समझाने की कोशिश करेगी और कहेगी कि मोटी बा लगातार रोए जा रही हैं और बार-बार टिंकू टिंकू का नाम ही ले रही हैं, लेकिन बावजूद इसके पराग जाने से मना कर देगा।

उधर शो में देखने को मिलेगा कि राघव को एक दूसरा कैदी बताएगा कि वो वापस लौट आई है। तुम अपनी बीवी की हत्या के मामले में जेल की सजा काट रहे हो लेकिन वो वापस आ गई है, जिसके बाद वह कैदी राघव को राही के घर का एडरेस बताएगा। फिर राघव किसी तरह से जेल से भाग जाएगा और प्रेम और राघव की कॉलोनी में पहुंच जाएगा और यहीं पर एपिसोड खत्म हो जाएगा।