Anupama Written Update 17 March 2025/ Image Credit: JIOHOTSTAR
नई दिल्ली : Anupama Written Update 17 March 2025: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में खूब ड्रामे के साथ आखिरकार प्रेम और राही की शादी हो ही गई। वहीं अब अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में भी दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है। एपिसोड की शुरुआत में प्रेम, राही को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाता है। दूसरी ओर, राही अचानक तैयार होने के ख्याल से घबरा जाती है। प्रेम उसे दिलासा देता है, और वो ये जानकर राहत महसूस करती है कि अनुपमा ने पहले ही उसकी साड़ी और गहने तैयार कर दिए हैं। दोनों एक साथ तैयार होने का फैसला लेते हैं।
वहीं दूसरी तरफ, लीला, किंजल से होली की तैयारियां करने के लिए कहती है, क्योंकि अनुपमा घर लौट आती है। परी एक्साइटमेंट के साथ अनुपमा से जेल के एक्सपीरिएंस के बारे में पूछती है, जिस पर लीला व्यंग्य करती है कि ये जानने के लिए उसे भी कोई अपराध कर लेना चाहिए। अनुपमा इस बात को टाल जाती है, जबकि लीला मजाक में कहती है कि अब उसे अपराधियों को खाना खिलाने की आदत डाल लेनी चाहिए।
Anupama Written Update 17 March 2025: इसके बाद लीला पूछती है कि, क्या राही और प्रेम होलिका दहन के लिए आएंगे। अनुपमा उन्हें बुलाने का जिक्र करती है, लेकिन कोठारी परिवार की ओर से कोई जवाब नहीं आता। लीला ये भी सुनिश्चित करती है कि अनुपमा ने राही के कपड़े सही से पैक किए हों, जिस पर अनुपमा पुष्टि करती है कि उसने सभी जरूरी चीजें रख दी हैं।
Anupama Written Update 17 March 2025: जब राही और प्रेम तैयार होते हैं, तो राही अनुपमा से बात करना चाहती है, लेकिन मीता बीच में आ जाती है। कोठारी परिवार के सामने आने को लेकर राही घबराई हुई होती है, लेकिन बाद में वे उनका स्वागत करते हैं। मोटी बा, राही के शाह हाउस जाने के अनुरोध को अनसुना कर देती है। इस बीच, एक गार्ड अनिल को कुछ पत्र देता है। प्रेम पूछता है कि क्या उन पत्रों में से कोई उसके या राही के लिए भी है, वहीं मोटी बा एक पत्र जलाने का प्लान बनाती है और राही को पूजा करने के लिए कहती है।
राही, पिछले दिन की रस्म न करने के लिए मोटी बा से माफी मांगती है, और मोटी बा उसे आज की रस्म के लिए तैयार होने के लिए कहती है। दूसरी ओर, अनुपमा, राघव से हुई मुलाकात से चौंक जाती है और इस बारे में हसमुक से चर्चा करती है, जो उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। अनुपमा मानती है कि राघव ने उस पर गहरी छाप छोड़ी है।
Anupama Written Update 17 March 2025: कोठारी परिवार में महिलाएं राही से उसके बारे में सवाल करती हैं, ये दर्शाते हुए कि मोटी बा ने प्रेम के भव्य आयोजन की खूब चर्चा की थी, लेकिन उन्हें शादी में बुलाया नहीं किया। प्रेम, राही का सपोर्ट करता है, जबकि मीता और ख्याति उसे खेलों में उलझाने का प्लान बनाते हैं। राही को बिना आवाज किए प्लेट उठा के रखने का चैलेंज दिया जाता है, जबकि शाह परिवार वीडियो कॉल के जरिए से उसकी रस्म देखता है। अनुपमा अंश, परी और इशानी से कॉल समाप्त करने के लिए कहती है और राही को देखकर खुश होती है।
Anupama Written Update 17 March 2025: राही अपनी रस्में पूरी करती है, जिसके बाद मोटी बा ‘अकेबी बेकी’ समारोह का आयोजन करती हैं। इस रस्म में प्रेम को राही से पहले अंगूठी ढूंढ़नी होती है. प्रेम मजाक में हारने का नाटक करता है, लेकिन मोटी बा उसकी ये चाल पकड़ लेती हैं और नाराज हो जाती हैं। प्रेम खुद को मजाक में डरपोक कहता है, लेकिन अनुपमा को एहसास होता है कि जैसे-जैसे प्रेम, राही की तारीफ करता है, मोटी बा की नाराजगी बढ़ती जा रही है।