Anupama Written Update 24 March 2025/ image Credit : anupama facebook
मुंबई: Anupama Written Update 24 March 2025: डायरेक्टर राजन शाही के फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ में आए दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, राही इस बात से अनजान होगी कि कोई उसके घर में घुस आया है। वहीं घर में लाइट नहीं होने के चलते राघव भी यह पहचान नहीं सकेगा कि यह वो लड़की नहीं है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा जेल में अपनी बेटी के लिए परेशान हो रही होगी और इधर कृष्ण कुंज से परी राही के घर जाने के लिए तैयार हो रही होगी। तभी माही उसे देख लेगी और पूछेगी कि कहां जा रही है? परी बताएगी कि वह राही के यहां जा रही है। माही बिना वहां जाने की वजह पूछे कहेगी कि वह भी चलेगी।
Anupama Written Update 24 March 2025: इस पर परी झट से हां कर देगी। इस बात से माही को शॉक लगेगा कि वह इतनी जल्दी कैसे मान गई। तब परी कहेगी कि, उसके पास बर्बाद करने के लिए वक्त नहीं है, लेकिन जब माही अपने कपड़े पैक कर रही होगी तब परी उसे बताएगी कि वहां प्रेम नहीं होगा। यह सुनते ही माही के चेहरे का रंग उड़ जाएगा। तब परी उसे लताड़ेगी और कहेगी कि सुधर जा, अपनी मां की तरह मत बन। तूने साबित कर दिया कि खून खून ही होता है। माही परी पर हाथ उठाने की कोशिश करेगी लेकिन परी उसका हाथ पकड़ लेगी और कहेगी कम से कम साइज तो देख लिया होता।
Anupama Written Update 24 March 2025: परी तब माही से कहेगी कि तेरी मां ने जो किया उसकी सजा उसने जिंदगी भर भुगती, तू उसकी तरह मत बन। दूसरी तरफ राघव राही पर हमला कर देगा और इस बीच राही अपने बचाव में उसके हाथ पर चाकू मार देगी, लेकिन हाथापाई में राही का सिर अलमारी पर लगेगा और वह बेहोश हो जाएगी। ठीक उसी वक्त लाइट आएगी और राघव को समझ आएगा कि, यह उसकी पत्नी नहीं बल्कि वही लड़की है जिसकी जेल में उसने जान बचाई थी। उधर अनुपमा और ख्याति को इस बात की फिक्र हो रही होगी कि राही और प्रेम दोनों ही फोन नहीं उठा रहे हैं।
Anupama Written Update 24 March 2025: इसके बाद देखने को मिलेगा कि, ख्याति के बार-बार फोन उठाने पर राघव उसका फोन उठा लेगा और कहेगा, “राही… खून… आप जल्दी यहां आइए।” ऐसा इसलिए क्योंकि, राघव को लगेगा कि शायद राही मर गई है, वह वहां से भाग जाएगा। उधर ख्याति और पराग हड़बड़ी में राही के घर पहुंचेंगे, तो पता चलेगा कि पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा है और राही खून से लथपथ जमीन पर पड़ी है। ख्याति और पराग राही को लेकर हॉस्पिटल जाएंगे और अनूपा को इस बारे में खबर दी जाएगी। कृष्ण कुंज से लेकर कोठारी मेंशन तक हर कोई राही की सलामती के लिए दुआ कर रहा होगा। मोटी बा भी राही से मिलने जाने की जिद करेंगी और बादशाह को चुप करा रही होंगी, लेकिन तभी बादशाह उन्हें धक्का दे देगा।
Anupama Written Update 24 March 2025: इसके बाद बादशाह कहेगा कि, जो बड़े नहीं कह पाए वो मैं कहूंगा। यह सब कुछ आपकी वजह से हुआ है। आज राही भाभी की जान खतरे में है तो सिर्फ आपकी वजह से। आपकी वजह से प्रेम भईया और राही भाभी यह घर छोड़कर गए। आपकी वजह से उन्हें वहां रहना पड़ा और आपकी वजह से आज राही भाभी की जान खतरे में है। वसुंधरा कोठारी को भी अपनी गलती का अहसास होगा और वह रोने लगेगी। वह कहेगी कि, बादशाह सही कह रहा है। हमारी ही मति मारी गई थी। सब कुछ हमारी ही वजह से हुआ है।